Aadhaar Card Update: आज के समय में आधार कार्ड एक अहम दस्तावेज बन गया है। बैंक में खाता खुलवाने से लेकर तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड दिखाना पड़ता है। अगर आपके आधार कार्ड को बने हुए 10 साल हो गए हैं और उसमें किसी तरह के अपडेट की जरूरत है तो आपके लिए खुशखबरी है। भारतीय विशिष्ठ पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की डेडलाइन एक बार फिर से बढ़ा दी है।
सरकार ने फ्री में आधार डिटेल अपडेट करने की डेडलाइन एक बार फिर 14 जून, 2024 तक बढ़ा दी है। पहले यह डेडलाइन 14 मार्च थी। इससे पहले भी, डेडलाइन 14 दिसंबर, 2023 थी।
UIDAI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “UIDAI ने फ्री ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपलोड सेवा 14 जून 2024 तक बढ़ा दी है; इससे लाखों आधार होल्डर्स को लाभ मिलेगा। यह फ्री सेवा केवल myAadhaar पोर्टल पर उपलब्ध है। UIDAI लोगों को अपने आधार में दस्तावेजों को अपडेट रखने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।”
Also read: SIAM February Data: यात्री वाहनों ने फरवरी में अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की
UIDAI के मुताबिक, आधार डिटेल अपडेट करने की फ्री सेवा केवल myAadhaar पोर्टल पर ही उपलब्ध है। जो लोग भौतिक आधार केंद्रों पर जाते हैं, उन्हें अपना डिटेल अपडेट करने के लिए 50 रुपये का भुगतान करना होगा। UIDAI नागरिकों से उनकी जनसांख्यिकीय जानकारी को फिर से वेरिफाई करने के लिए पहचान का प्रमाण और पते के प्रमाण के दस्तावेज जमा करने के लिए कह रहा है। ताकि, सेवाएं बेहतर प्रदान की जा सकें और वेरिफिकेशन अधिक सफल हो सके।