बाजार

Zaggle Prepaid ने SEBI के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराये

Published by
भाषा
Last Updated- December 20, 2022 | 3:56 PM IST

वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनी जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज लिमिटेड ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये पूंजी जुटाने के लिए शुरुआती दस्तावेज जमा कराये हैं। दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ में 490 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किये जायेंगे। इसके अलावा कंपनी के प्रवर्तकों, निवेशकों और अन्य शेयरधारकों द्वारा 1.05 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी। नये निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग ग्राहकों के अधिग्रहण और उन्हें रोकने, प्रौद्योगिकी एवं उत्पादों के विकास, कर्ज भुगतान तथा सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।

First Published : December 20, 2022 | 3:56 PM IST