facebookmetapixel
लद्दाख में हिंसक हुआ विरोध, प्रदर्शनकारियों ने लेह में बीजेपी दफ्तर में लगाई आगCabinet Decisions: चुनाव से पहले बिहार को बड़ा तोहफा, ₹6014 करोड़ के रेलवे और हाईवे प्रोजेक्ट को मिली मंजूरीशिपबिल्डिंग और मरीन सेक्टर को तगड़ा बूस्ट, मोदी सरकार ने ₹69,725 करोड़ के पैकेज को दी मंजूरीDiwali Bonus: रेलवे कर्मचारियों को दिवाली बोनस की मंजूरी, 78 दिन के वेतन के बराबर मिलेगा पेमेंटRealty स्टॉक पर मोतीलाल ओसवाल का आया मन, कहा- प्रोजेक्ट पाइपलाइन दमदार, 52% तक चढ़ सकता है भावGold Price: सोने में आ सकती है 8-10% गिरावट, बढ़ती कीमतों के बीच एक्सपर्ट ने किया आगाहNavratri Pick: Navratna PSU में तेजी की तैयारी, ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेटशेयर मार्केट में पैसा लगाएं या न लगाएं? ब्रोकरेज ने बताए 1 महीने से लेकर 5 साल तक के निवेश टिप्सFestival Expenses: त्योहारों में बजट कैसे संभालें? 6 आसान टिप्स जो आपके पैसे बचाएंगेPhonePe जल्द लाएगी IPO! सेबी के पास कॉ​​न्फिडें​शियल रूट से दायर किया ड्राफ्ट पेपर्स

450 अंक लुढ़का सेंसेक्स, 61000 के नीचे पहुंचा, निफ्टी 18096 पर

Last Updated- January 04, 2023 | 11:51 AM IST

आज यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई। सेंसेक्स  61,294 पर खुला तो वहीं निफ्टी भी फ्लैट शुरुआत के साथ 18,230 पर खुला। हालांकि अब बाजार में गिरावट देखी जा रही है। 11 बजकर 30 मिनट पर सेंसेक्स  करीब 456 अंक लुढ़क कर 60,837 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी में 136 अंकों की गिरावट दर्ज की गई, ये 18,096 पर कारोबार कर रहा है।

बैंक निफ्टी की बात करें जहां बैंक निफ्टी में भी 300 अंकों की गिरावट आई है। ये 43,120 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के ULTRACEMCO, AXISBANK, SUNPHARMA,और  ASIANPAINT इन चार को छोड़ कर बाकी सारे लाल निशान पर हैं।

मंगलवार को कैसा रहा था बाजार

कल यानी मंगलवार, 3 जनवरी को बाजार तेजी के साछ बंद हुए। लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार उच्च स्तर पर बंद हुए। निफ्टी 35 अंक या 0.19% की बढ़त के साथ 18,232.50 पर बंद हुआ। जबकि सेंसेक्स 126.41 अंक या 0.21% बढ़कर 61,294.20 पर बंद हुआ। कल ज्यादातर समय बाजार पॉजिटिव संकेतों के साथ सपाट कारोबार करता रहा ।

आज बाजार में कई स्टॉ्क्स में एक्शन दिखने को मिल सकता है. आइए डालते हैं एक नजर-

IndusInd Bank: 2022 में बैंक की सालाना वृद्धि दर्ज 2.7 ट्रिलियन रुपये, 19 प्रतिशत की बढ़त

HDFC: बैंक ने बीते साल से ज्यादा दिया लोन, तिमाही लाभांश से आय भी बढ़कर हुई 482 करोड़ रुपये

PVR, Inox Leisure: SC ने थिएटर में बाहर के खाने और पेय पदार्थों पर प्रतिबंध लगाने को माना सही

NTPC, Gujarat Gas: एनटीपीसी ने भारत की पहली ग्रीन हाइड्रोजन ब्लेंडिग (सम्मिश्रण) परियोजना शुरू की

DMart: 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त तिमाही के लिए रिटेल चेन ऑपरेटर का स्टैंडअलोन राजस्व 11,304.58 करोड़ रुपये रहा।

RailTel: कंपनी को 5 साल के लिए 529 स्थानों पर MPLS VPN सेवाएं प्रदान करने के लिए साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड से वर्क ऑर्डर मिला।
Orient Cement: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदाणी ग्रुप कंपनी में प्रमोटर हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है।

First Published - January 4, 2023 | 9:13 AM IST

संबंधित पोस्ट