facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलने वाले हैं 8 नए आईपीओ, बोली लगाने से पहले जानें डिटेल्स

एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड का IPO मंगलवार, 30 जुलाई 2024 को खुलेगा और गुरुवार, 1 अगस्त 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो जाएगा।

Last Updated- July 28, 2024 | 3:01 PM IST
IPO Calendar
Representative Image

Upcoming IPO: इस साल आईपीओ ने घरेलू बाजार में धूम मचा रखी है। अभी तक 40 मेन बोर्ड और 143 SME IPO लॉन्च हो चुके हैं। Pantomath Capital Advisors के फाउंडर महावीर लुनावत के अनुसार, मजबूत लिक्विडिटी, सहायक मूल्यांकन और सकारात्मक मैक्रोइकॉनॉमिक आउटलुक के कारण प्राइमरी मार्केट 17 वर्षों में अपने सबसे अच्छे पहले आधे हिस्से का अनुभव कर रहा है।

गौरतलब है कि 2007 में, बुल मार्केट के पीक पर, 54 कंपनियों ने 833 करोड़ रुपये जुटाए थे। जुटाई गई राशि के मामले में, इस साल का आंकड़ा 2022 के बाद दूसरा सबसे अच्छा है, जब 16 कंपनियों ने 40,311 करोड़ रुपये जुटाए। इसमें सबसे बड़ा IPO सरकारी जीवन बीमा निगम (LIC) का था। लुनावट के अनुसार, इसके प्रमुख कारणों में मजबूत घरेलू म्यूचुअल फंड निवेश और विदेशी निवेशकों की महत्वपूर्ण भागीदारी शामिल हैं।

लुनावत ने कहा, “आगे बढ़ते हुए, भारत के प्राइमरी मार्केट में एक व्यस्त समय की उम्मीद है, जिसमें 55 कंपनियां IPOs के माध्यम से 68,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने की योजना बना रही हैं।”

इस बीच, आने वाला सप्ताह निवेशकों के लिए कई अवसर प्रदान करने वाला है, क्योंकि लगभग आठ IPOs, जिनमें Akums Drugs and Pharmaceuticals, Ashapura Logistics और Rajputana Industries अगले सप्ताह सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं।

चेक करें लिस्ट:

Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO:

एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Akums Drugs and Pharmaceuticals Ltd) का IPO मंगलवार, 30 जुलाई 2024 को खुलेगा और गुरुवार, 1 अगस्त 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो जाएगा। इसका प्राइस बैंड 646 रुपये से 679 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (फेस वैल्यू ₹2) के बीच तय किया गया है।

Akums Drugs का आईपीओ, जिसकी कीमत ₹1,857 करोड़ है, इसमें ₹680 करोड़ का नया इश्यू और प्रमोटर्स और अन्य निवेशकों द्वारा 17,330,435 इक्विटी शेयर्स की ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है। इसके शेयरों का अलॉटमेंट शुक्रवार, 2 अगस्त को पूरा होगा। कंपनी सोमवार, 5 अगस्त को रिफंड प्रक्रिया शुरू करेगी और उसी दिन आवंटियों के डीमैट खाते में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर मंगलवार, 6 अगस्त को होने की संभावना है।

Ashapura Logistics Limited IPO:

Ashapura Logistics का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए मंगलवार, 30 जुलाई, 2024 को खुलेगा और गुरुवार, 1 अगस्त, 2024 को बंद होगा। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 136 – 144 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

आशापुरा लॉजिस्टिक्स आईपीओ 1,856.74 करोड़ रुपये का बुक-बिल्ट इश्यू है जिसमें 10,014,727 नए शेयरों का इश्यू और 17,330,435 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) शामिल है। निवेशक न्यूनतम 22 शेयरों के लिए और उसके गुणकों में आवेदन कर सकते हैं। आशापुरा लॉजिस्टिक्स आईपीओ का अलॉटमेंट शुक्रवार, 2 अगस्त, 2024 को निर्धारित है। कंपनी के शेयरों के NSE SME पर मंगलवार, 6 अगस्त, 2024 को सूचीबद्ध होने की उम्मीद है।

Rajputana Industries IPO:

राजपूताना इंडस्ट्रीज का आईपीओ मंगलवार, 30 जुलाई 2024 को खुलेगा और गुरुवार, 1 अगस्त 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो जाएगा। पब्लिक इश्यू 36 – 38 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर उपलब्ध होगा और लॉट साइज 3,000 शेयर का होगा।

राजपूताना इंडस्ट्रीज का आईपीओ 6,285,000 नए शेयरों के साथ लगभग 28.88 करोड़ रुपये का होगा। निवेशक न्यूनतम 3,000 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। आवंटन का आधार शुक्रवार, 2 अगस्त 2024 को निर्धारित किया गया है, जबकि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग एनएसई एसएमई पर मंगलवार, 6 अगस्त 2024 को होने की संभावना है।

इसके अलावा, धारीवालकॉर्प IPO, उत्सव सीजेड गोल्ड ज्वेल्स IPO, किजी एपैरल्स IPO, बल्ककॉर्प इंटरनेशनल IPO, और सत्यलोकहर सिनर्जीज़ ई एंड सी ग्लोबल IPO अगले हफ्ते खुलने वाले अन्य SME IPO हैं।

First Published - July 28, 2024 | 1:48 PM IST

संबंधित पोस्ट