facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

TVS Supply Chain IPO: आज शेयर अलॉट होने की संभावना, ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

NSE और BSE पर TVS Supply Chain IPO की लिस्टिंग की तारीख बुधवार, 23 अगस्त तय की गई है।

Last Updated- August 19, 2023 | 11:39 AM IST
Nisus Finance IPO
Shutterstock

TVS Supply Chain IPO allotment date: टीवीएस सप्लाई चेन आईपीओ द्वारा शेयरों के अलॉटमेंट को आज अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। IPO के लिए शेयर अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुक्रवार, 18 अगस्त को शुरू हुई। जिन निवेशकों ने इश्यू के लिए आवेदन किया था, वे रजिस्ट्रार के पोर्टल पर टीवीएस सप्लाई चेन आईपीओ के शेयर अलॉटमेंट स्टेटस को चेक कर सकते हैं।

IPO का कुल आकार 880 करोड़ रुपये

टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस की 880 करोड़ रुपये के IPO को बोली के आखिरी दिन 2.78 गुना सब्सक्राइब किया गया था। आईपीओ का प्राइस बैंड 187 से 197 रुपये प्रति शेयर था। IPO 10 अगस्त को खुलकर 14 अगस्त को बंद हुआ था। इश्यू का कुल आकार 880 करोड़ रुपये है, जिसमें 600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए और 1.42 करोड़ इक्विटी शेयरों का ओएफएस हुआ।

Also read: TVS Supply Chain IPO: टीवीएस सप्लाई चेन के IPO का प्राइस बैंड तय, 10 को खुलकर 14 को होगा बंद

रिफंड प्रक्रिया 21 अगस्त से होगी शुरू

निवेशक यह पता लगा सकते हैं कि उन्हें कितने शेयर दिए गए हैं। जिन व्यक्तियों को शेयर नहीं दिए गए हैं, उनके लिए रिफंड प्रक्रिया की शुरुआत सोमवार, 21 अगस्त से शुरू होगी। आवंटित लोगों को उनके शेयर मंगलवार, 22 अगस्त को उनके डीमैट खातों में प्राप्त होंगे।

23 अगस्त को होगी IPO की लिस्टिंग

NSE और BSE पर टीवीएस सप्लाई चेन आईपीओ की लिस्टिंग की तारीख बुधवार, 23 अगस्त तय की गई है। यदि आपने टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस आईपीओ के लिए आवेदन किया है, तो आप आईपीओ रजिस्ट्रार, लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट पर तुरंत अपनी शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है और बताए गए स्टेप को फॉलो करना है।

https://linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html

ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

स्टेप 1- उपरोक्त लिंक पर जाएं जो आपको टीवीएस सप्लाई चेन आईपीओ के रजिस्ट्रार की वेबसाइट यानी लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर ले जाएगा।

स्टेप 2- ड्रॉपबॉक्स में आईपीओ चुनें जिसमें अलॉटमेंट पूरा होने पर ही उसका नाम सेट किया जाएगा।

स्टेप 3- स्टेट्स चेक करने के लिए एप्लिकेशन नंबर, डीमैट खाता या पैन तीनों विकल्पों में से कोई एक चुनें।

स्टेप 4- आवेदन प्रकार के तहत ASBA और non-ASBA के बीच चयन करें।

स्टेप 5- स्टेप 2 में आपके द्वारा चुने गए मोड की जानकारी फीड करें।

स्टेप 6- कैप्चा भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।

Also read: TVS Supply Chain IPO: 10 अगस्त को खुलेगा आईपीओ, जानिए पूरी डिटेल्स

टीवीएस सप्लाई चेन आईपीओ का GMP

टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस आईपीओ का GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) शनिवार को पिछले कारोबारी सत्र के समान 0.50 था। इससे पता चलता है कि निवेशक आईपीओ को लेकर पॉजिटिव है। आईपीओ के प्राइस बैंड के ऊपरी छोर और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए, टीवीएस सप्लाई चेन शेयर की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 197.5 रुपये प्रति शेयर है, जो आईपीओ मूल्य 197 रुपये से 0.25 अधिक है।

First Published - August 19, 2023 | 11:39 AM IST

संबंधित पोस्ट