बाजार

आज से Gift Nifty पर ट्रेडिंग शुरू, जानिए निवेशकों को क्या होगा फायदा

SGX निफ्टी पहले सिंगापुर के एक्सचेंज पर लिस्टेड था मगर अब इसके 750 करोड़ डॉलर के सभी डेरिवेटिव्स को NSE इंटरनैशनल एक्सचेंज (NSE IX) पर शिफ्ट कर दिया गया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 03, 2023 | 12:15 PM IST

SGX Nifty to Gift Nifty: बाजार खुलने पर निफ्टी (Nifty) की चाल कैसी रहेगी, वर्षों से इसका अनुमान SGX निफ्टी की चाल के आधार पर लगाया जाता रहा है। मगर आज से SGX निफ्टी का सफर खत्म हो गया है। अब SGX निफ्टी के फ्यूचर्स कांट्रैक्टस को गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) पर सूचीबद्ध कर दिया गया है। बता दें कि SGX निफ्टी पहले सिंगापुर के एक्सचेंज पर लिस्टेड था मगर अब इसके 750 करोड़ डॉलर के सभी डेरिवेटिव्स को NSE इंटरनैशनल एक्सचेंज (NSE IX) पर शिफ्ट कर दिया गया है।

गिफ्ट निफ्टी पर सेशन में होगी ट्रेडिंग

SGX निफ्टी पर आज से ट्रेडिंग बंद कर दी गई है। इसके साथ ही इसे सिंगापुर एक्सचेंज से हटा दिया गया है। वहीं, दूसरी तरफ आज से गिफ्ट निफ्टी पर ट्रेडिंग की शुरुआत हो गई है। यह दो सेशन में करीब 21 घंटो तक खुला रहेगा। पहला सेशन भारतीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे शुरू होगा और दोपहर 3.40 बजे तक चलेगा। दूसरा सेशन शाम 5 बजे शुरू होगा और देर रात 2.45 बजे समाप्त होगा। गिफ्ट निफ्टी 50, गिफ्ट निफ्टी बैंक, गिफ्ट निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज और गिफ्ट निफ्टी आईटी के अनुबंधों में ट्रेडिंग 3 जुलाई से खुली रहेगी।

देसी पूंजी बाजार के बाहर जाने पर लगेगी लगाम

एनएसई आईएफएससी-एसजीएक्स कनेक्ट सिंगापुर में होने वाली निफ्टी डेरिवेटिव कॉन्ट्रेक्ट की ट्रेडिंग गिफ्ट सिटी आईएफएससी के जरिए भारत में कराएगा। निफ्टी और बैंक निफ्टी अनुबंध सिंगापुर एक्सचेंज पर काफी लोकप्रिय हैं और SGX पर होने वाली डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट की ट्रेडिंग में उसकी हिस्सेदारी 16 फीसदी है। यह देसी पूंजी बाजार के बाहर जाने पर लगाम कसने के लिए भारतीय एक्सचेंजों की तरफ से उठाए गए कदमों का एक हिस्सा है।

इससे निवेशकों को क्या होगा फायदा

NSE इंटरनैशनल एक्सचेंज स्पेशल इकनॉमिक जोन में है जिसके कारण इसमें ट्रेडिंग करने पर निवेशकों को सिक्योरिटी ट्रांसजैक्शन टैक्स (STT), कमोडिटी ट्रांसजैक्शन टैक्स (CTT), डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स और कैपिटल गेन टैक्स से राहत मिलती है। इसके अलावा देश से बाहर भारतीयों और विदेशों से काम करने वाली देसी कंपनियों को गिफ्ट निफ्टी में ट्रेडिंग करने पर टैक्स नहीं देना होगा। हालांकि रिटेल नवेशकों के लिए कुछ नहीं बदला है।

First Published : July 3, 2023 | 12:15 PM IST