शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ खुले लेकिन बैंकिंग के शेयरों में मुनाफावसूली के चलते कमजोर होकर बंद हुए।
कारोबार के ज्यादातर समय निफ्टी मई वायदा 20 अंक के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था लेकिन आखिरी के आधे घंटे में यह बढ़कर 25 अंक हो गया। निफ्टी वायदा 18 अंक के प्रीमियम पर बंद हुआ जबकि ओपन इंटरेस्ट 8.5 फीसदी चढ़ गया लेकिन आधे घंटे के क्लोजआउट के बाद एक फीसदी बढ़ा।
इससे संकेत मिलते हैं कि आखिरी के एक घंटे में इंट्राडे की शार्ट पोजीशन कवर की गई हैं। टेक्निकली बाजार का मौजूदा पुलबैक जल्दी ही खत्म हो जाएगा क्योकि ट्रेडिंग का प्लैग पैटर्न पर हो रहा है। निफ्टी में यह पैटर्न 4800-5350 के बीच रह सकता है जिसका मतलब है कि निफ्टी 5350 की ऊंचाई तक जा सकता है और नीचे में ये 4800 केस्तर तक जा सकता है। टेक्निकली फ्लैग कीमतों में सीमित दायरे में उतार चढ़ाव से बनते हैं और कंसॉलिडेशन का संकेत देते हैं।
जैसा कि मालूम है बाजार ने अप्रैल वायदा के निपटान के बाद 4800-4900 के स्तर से मजबूती पकड़ी है और मई के शुरुआती तीन दिनों के कारोबार में ही ये 5100 के स्तर पर जा पहुंचा। बुधवार को निफ्टी ने 5280 का इंट्राडे बनाया जो 5300 के रेसिस्टेंस लेवल से काफी करीब है। निफ्टी 5000 के पुट ऑप्शन में ओपन इंटरेस्ट बढा है जबकि आउट ऑफ मनी कॉल स्ट्राइक के ओपन इंटरेस्ट में भी इजाफा आया है।
मंगलवार की ही तरह 5000 और 5100 के स्ट्राइक पर कॉल खरीदी देखी गई जबकि 5200 और 5300 के स्ट्राइक प्राइस पर कॉल ऑप्शंस की बिकवाली देखी गई। इससे संकेत मिलते हैं कि निफ्टी का सपोर्ट 5000-5100 पर है और रेसिस्टेंस 5200-5300 पर है। निफ्टी ओपन इंटरेस्ट का पुट कॉल रेशियो 1.39 से बढ़कर 1.48 हो गया है। पुट का ओपन इंटरेस्ट 26.2 लाख शेयरों से बढ़ गया है जबकि कॉल ऑप्शंस का ओपन इंटरेस्ट 9.15 लाख शेयरों से बढ़ा है।