facebookmetapixel
नई इंसुलिन ग्लार्गिन दवा की आपूर्ति के लिए बायोकॉन बायोलॉजिक्स की सिविका के साथ भागीदारीलवलोकल करेगी 30 मिनट में डिलिवरी, मुंबई से आगे विस्तार की तैयारीस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में हो ढांचागत सुधार, निगरानी में हैं गहरी खामियांकर्नाटक में भाजपा-जेडीएस गठबंधन कमजोर पड़ता दिख रहाEditorial: क्षमता निर्माण — भारत में डेटा केंद्रों से AI सामर्थ्य में होगा सुधारशेयरचैट ने घाटा 72 फीसदी कम किया, राजस्व में 30 फीसदी वृद्धि की उम्मीदसर्वोच्च न्यायालय में स्विस फार्मा कंपनी एफ हॉफमैन-ला रॉश की याचिका खारिजDhanteras 2025: सोने-चांदी के सिक्कों और बार की मांग में उछाल, धनतेरस पर बाजार में ग्राहकों की भीड़Trump Tariffs: टैरिफ कम करने में हिचक रहा अमेरिका, भारत का प्रस्ताव नहीं आ रहा पसंदजेएसडब्ल्यू स्टील के समेकित शुद्ध लाभ में 269.7 प्रतिशत की आई उछाल

Stocks To Buy Today: DMart और JSW Energy पर बुलिश दिखे Osho Krishan, जानें टार्गेट और स्टॉपलॉस

Stocks To Buy Today: DMart के शेयरों में हाल ही में बड़ी गिरावट देखने को मिली है और यह अपने हालिया हाई लेवल ₹5,485 से लगभग 40% टूट चुका था।

Last Updated- March 17, 2025 | 6:48 AM IST
Northern Arc Capital Stock
Representative image

Stocks To Buy Today, March 17: भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच Angel One के Osho Krishan ने 17 मार्च के लिए DMart और JSW Energy को खरीदने की सलाह दी है।

चेक करें दोनों कंपनियों के स्टॉप लॉस, टारगेट समेत अन्य डीटेल्स-

DMart (NSE: DMART)

  • व्यू: बुलिश
  • अंतिम बंद भाव: ₹3,797.10

DMart के शेयरों में हाल ही में बड़ी गिरावट देखने को मिली है और यह अपने हालिया हाई लेवल ₹5,485 से लगभग 40% टूट चुका था। हालांकि, ₹3,400 के आसपास अपने ऐतिहासिक सपोर्ट लेवल को छूने के बाद इसने ट्रेंड में बदलाव दिखाया है।

अब यह शेयर 20-DEMA और 50-DEMA के ऊपर निकल चुका है और 100-DEMA का भी टेस्ट कर रहा है, जो इसके मजबूत होने का संकेत देता है। साथ ही, साप्ताहिक इंडिकेटर्स भी अपट्रेंड दिखा रहे हैं, जिससे इसमें आगे और तेजी आने की संभावना है।

  • खरीदारी की सलाह: ₹3,780-3,750
  • स्टॉप लॉस (SL): ₹3,400
  • टारगेट (TGT): ₹4,400-4,650

JSW Energy (NSE: JSWENERGY)

  • व्यू: बुलिश
  • अंतिम बंद भाव: ₹514.10

JSW Energy के शेयरों में हाल के दिनों में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। यह शेयर कंसॉलिडेशन के बाद शॉर्ट-टर्म EMAs के ऊपर ट्रेड कर रहा है। साथ ही, इसमें खरीदारी का दबाव भी देखने को मिल रहा है, जिससे इसमें मजबूती बनी हुई है।

यह स्टॉक SuperTrend इंडिकेटर के ऊपर बना हुआ है, जो बुलिश सिग्नल दे रहा है। वहीं, MACD इंडिकेटर भी ज़ीरो लाइन को पार करने की कगार पर है, जिससे आने वाले समय में इसमें और तेजी देखी जा सकती है।

  • खरीदारी की सलाह: ₹510-500
  • स्टॉप लॉस (SL): ₹460
  • टारगेट (TGT): ₹580-590

(डिस्क्लेमर: Osho Krishan, Angel One Ltd. में टेक्निकल और डेरिवेटिव्स के सीनियर एनालिस्ट हैं। यहां व्यक्त किए गए विचार उनके व्यक्तिगत हैं। निवेश से पहले खुद की रिसर्च और विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।)

First Published - March 17, 2025 | 6:48 AM IST

संबंधित पोस्ट