बाजार

एक साल में 50% रिटर्न दे चुकी है यह कंपनी, अब किया Stock Split का ऐलान, शेयर खरीदने की मची लूट; 4% उछला भाव

स्टॉक स्प्लिट के तहत कंपनी 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर को 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले पांच इक्विटी शेयरों में बांटेगी। प्रत्येक शेयर का फेस वैल्यू करेंट में 10

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- February 05, 2025 | 2:28 PM IST

Stock Split: इन्फो एज (इंडिया) लिमिटेड के शेयर बुधवार (5 फरवरी) को इंट्राडे में 4% तक चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह उछाल बोर्ड के स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी देने के बाद आया है। कंपनी के बोर्ड ने 1:5 के रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है। इसके तहत हर एक इक्विटी शेयर को 5 टुकड़ो में बांटा जाएगा।

स्टॉक स्प्लिट के तहत कंपनी 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर को 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले पांच इक्विटी शेयरों में बांटेगी। इन्फो एज के प्रत्येक शेयर का फेस वैल्यू करेंट में 10 रुपये है। कंपनी ने पहली बार अपने स्टॉक को बांटने का ऐलान किया है।

इन्फो एज स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट

इन्फो एज ने रेगुलटरी फाईलिंग में कहा, ”स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट का ऐलान कंपनी के शेयरहोल्डर्स से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद ही किया जाएगा।” कंपनी ने कहा कि स्टॉक स्प्लिट से कंपनी के इक्विटी शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ेगी और कंपनी के इक्विटी शेयरों को ज्यादा अफोर्डेबल बनाकर रिटेल निवेशकों को पार्टिसिपेट करने के लिए मोटिवेट किया जाएगा।

इससे पहले कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर जारी कर चुकी है। हालांकि, यह 2010 और 2012 में किया गया था। तब कंपनी ने 1:1 की रेश्यो में बोनस इश्यू का ऐलान किया था। वहीं, पिछले तीन वर्षों में इन्फो एज ने अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड के रूप में प्रति शेयर 66 रुपये का भुगतान किया है।

इन्फो एज शेयर हिस्ट्री

स्टॉक विभाजन की घोषणा के बाद इन्फो एज इंडिया के शेयर बुधवार (5 फरवरी) दो बजे 159.35 रुपये या 2.07% चढ़कर 7863 पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि, पिछले एक महीने में स्टॉक 14% गिर चुका है। जबकि अपने 52 वीक हाई 9,194 रुपये से 16% करेक्ट हो चुका है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 1,01,897 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में इंफो एज के शेयरों में सेंसेक्स की 9.5 फीसदी की बढ़ोतरी के मुकाबले 43.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

इन्फो एज Q3 रिजल्ट्स

इन्फो एज जॉब लिस्टिंग पोर्टल नौकरी डॉट कॉम की पेरेंट कंपनी है। इन्फो एज ने बुधवार को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया। दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 60.6% उछलकर 242.59 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 151.09 करोड़ रुपये था।

कंपनी का ऑपरेशंस से दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 15.2 फीसदी बढ़कर 722.39 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 627.12 करोड़ रुपये था।

First Published : February 5, 2025 | 2:28 PM IST