बाजार

अप्रैल महीने में ये 3 कंपनियों करने जा रहीं Stock Split, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट

स्टॉक स्प्लिट का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि शेयर की कीमत कम हो जाती है, जिससे ज्यादा निवेशकों के लिए यह सुलभ हो जाता है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 28, 2025 | 4:28 PM IST

अगले महीने Pervasive Commodities Ltd, Akme Fintrade (India) Ltd और Ranjeet Mechatronics Ltd ने अपने शेयरों के स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। इसका मतलब यह है कि इन कंपनियों के मौजूदा शेयर छोटे हिस्सों में बंट जाएंगे, जिससे निवेशकों को कम कीमत पर शेयर खरीदने का अवसर मिलेगा। स्टॉक स्प्लिट का उद्देश्य शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ाना और निवेशकों की भागीदारी को आसान बनाना होता है।

Pervasive Commodities Ltd के शेयर होंगे 10 रुपये से घटकर 1 रुपये के

Pervasive Commodities Ltd ने अपने शेयरों का विभाजन 10 रुपये से घटाकर 1 रुपये करने का फैसला किया है। इसका मतलब यह हुआ कि यदि किसी निवेशक के पास पहले 1 शेयर था, तो अब उसके पास 10 शेयर हो जाएंगे। हालांकि, इसका कुल मूल्य वही रहेगा, क्योंकि प्रत्येक शेयर की कीमत उसी अनुपात में कम हो जाएगी। कंपनी की इस प्रक्रिया की एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 7 अप्रैल 2025 तय की गई है। इसका मतलब यह है कि जो भी निवेशक इस स्टॉक स्प्लिट का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें 7 अप्रैल से पहले इस कंपनी के शेयर खरीदने होंगे।

Akme Fintrade (India) Ltd भी करेगी 10 रुपये से 1 रुपये का स्टॉक स्प्लिट

Akme Fintrade (India) Ltd ने भी अपने शेयरों को छोटे हिस्सों में बांटने का ऐलान किया है। कंपनी का शेयर 10 रुपये से घटकर 1 रुपये का हो जाएगा। इससे छोटे निवेशकों को इस कंपनी में निवेश करने का अच्छा मौका मिलेगा, क्योंकि शेयर की कीमत घटने के कारण यह ज्यादा किफायती हो जाएगा। इसके अलावा, बाजार में शेयरों की तरलता भी बढ़ेगी, जिससे ट्रेडिंग में आसानी होगी। इस कंपनी की एक्स-डेट 17 अप्रैल 2025 और रिकॉर्ड डेट 18 अप्रैल 2025 तय की गई है।

Ranjeet Mechatronics Ltd के शेयर होंगे 10 रुपये से 5 रुपये के

Ranjeet Mechatronics Ltd ने भी अपने शेयरधारकों के लिए स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है, लेकिन इसका अनुपात थोड़ा अलग है। इस कंपनी ने अपने शेयरों का मूल्य 10 रुपये से घटाकर 5 रुपये करने का फैसला किया है। इसका मतलब यह हुआ कि पहले जिनके पास 1 शेयर था, अब उनके पास 2 शेयर होंगे, लेकिन कुल निवेश मूल्य वही रहेगा। कंपनी की इस प्रक्रिया की एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 21 अप्रैल 2025 तय की गई है, यानी जो निवेशक इस लाभ का फायदा उठाना चाहते हैं, उन्हें 21 अप्रैल से पहले इस कंपनी के शेयर अपने पोर्टफोलियो में रखने होंगे।

स्टॉक स्प्लिट का निवेशकों को क्या फायदा होगा?

स्टॉक स्प्लिट का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि शेयर की कीमत कम हो जाती है, जिससे ज्यादा निवेशकों के लिए यह सुलभ हो जाता है। जब किसी कंपनी का शेयर बहुत महंगा हो जाता है, तो छोटे निवेशकों के लिए उसमें निवेश करना मुश्किल हो जाता है। स्टॉक स्प्लिट के बाद कीमत कम होने से अधिक लोग उसमें निवेश कर सकते हैं, जिससे उसकी मांग बढ़ सकती है।

इसके अलावा, स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयर बाजार में उस स्टॉक की तरलता (Liquidity) भी बढ़ जाती है। अधिक तरलता का मतलब है कि निवेशकों को आसानी से शेयर खरीदने और बेचने का अवसर मिलेगा। कई बार स्टॉक स्प्लिट के बाद, यदि कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहता है, तो शेयर की कीमत धीरे-धीरे फिर से बढ़ने लगती है, जिससे निवेशकों को लंबी अवधि में अच्छा लाभ मिल सकता है।

जो निवेशक इन कंपनियों के स्टॉक स्प्लिट का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें एक्स-डेट से पहले इन शेयरों में निवेश करने पर विचार करना चाहिए। हालांकि, स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयरों की कीमत कम हो जाएगी, लेकिन यह जरूरी नहीं कि उनका मूल्य तुरंत बढ़े। इसलिए, निवेश करने से पहले कंपनी की मौजूदा वित्तीय स्थिति, बाजार में उसकी स्थिति और भविष्य की संभावनाओं का विश्लेषण करना महत्वपूर्ण है।

First Published : March 28, 2025 | 4:13 PM IST