Categories: बाजार

चारों आईपीओ में निवेशकों की खासी दिलचस्पी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 2:06 AM IST

निवेशकों ने गुरुवार को चार आईपीओ में अच्छी दिलचस्पी दिखाई। इन  चारों निर्गमों में ज्यादा आवेदन छोटे निवेशकों से मिले। देवयानी इंटरनैशनल के आईपीओ को 6.6 गुना अभिदान मिला था। संस्थागत निवेशक हिस्से को 1.3 गुना, अमीर निवेशकों की श्रेणी को 6.37 गुना, रिटेल निवेशक श्रेणी को 22.9 गुना अभिदान मिला था और कर्मचारियों के लिजए आरक्षित हिस्से को 3.10 गुना आवेदन मिले।
एक्सारो टाइल्स को 10.3 गुना अभिदान मिला था। इस निर्गम में संस्थागत हिस्से को 1.65 गुना, अमीर निवेश यानी एचएनआई हिस्से के लिए 0.9 गुना, छोटे निवेशक श्रेणी को 21.1 गुना और कर्मचारी हिस्से को 1.56 गुना अभिदान मिला था।
कृष्णा डायग्नोस्टिक को 5.4 गुना मिला था। इसमें संस्थागत निवेशक श्रेणी को 0.5 गुना, एचएनआई के लिए 4.7 गुना, खुदरा निवेशकों को 22.09 गुना तक का अभिदान हासिल हुआ था।
विंडलेस बायोटेक को 7.09 गुना अभिदान मिला था। इसकी संस्थागत निवेशक श्रेणी को 0.04 गुना, एचएनआई हिस्से को 1.13 गुना, और छोटे निवेशक श्रेणी को 13.67 गुना आवेदन मिले।
हाल में सूचीबद्घ कंपनियों द्वारा शानदार सूचीबद्घता लाभ ने सभी श्रेणियों के निवेशकों को आईपीओ में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया है।
केएफसी और पिज्जा हट फ्रैंचाइजी देवयानी इंटरनैशनल के आईपीओ का आकार 1,838 करोड़ रुपये, डायग्नोस्टिक शृंखला कृष्णा डायग्नोस्टिक का 1,213 करोड़, दवा कंपनी विंडलेस बायोटेक का 401 करोड़ रुपये और विट्रीफाइड टाइल्स बनाने वाली एक्सारो टाइल्स के निर्गम का आकार 161 करोड़ रुपये है। सभी चारों आईपीओ शुक्रवार को बंद होंगे।
कारट्रेड टेक, न्यूवोको विस्टाज कॉरपोरेशन, केमप्लास्ट सन्मार और एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनैंस इंडिया अगले सप्ताह अपने आईपीओ लाएंगी। प्राइम डेटाबेस द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, वर्ष 2017 के बाद से यह पहली बार है कि एक ही दिन में चार आईपीओ पेश किए गए।

First Published : August 6, 2021 | 12:31 AM IST