बाजार

शेयरों के शानदार आगाज का सिलसिला बरकरार

फ्लेयर राइटिंग आईपीओ: शेयर निर्गम भाव से 69% ऊपर बंद

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 01, 2023 | 9:55 PM IST

निवेशक सूचीबद्धता का लगातार लाभ उठा रहे हैं। शुक्रवार को फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज को अपने निर्गम भाव के मुकाबले 69 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की।

देश की प्रमुख पेन निर्माता इस सप्ताह शानदार सूचीबद्धता दर्ज करने वाली टाटा टेक्नोलॉजीज, इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (इरेडा) और गांधार ऑयल रिफाइनरी के साथ शामिल हो गई है। हालांकि इस शेयर में तेजी टिक नहीं पाई और इसमें 10 प्रतिशत का लोअर सर्किट (501 रुपये की तुलना में) लग गया।

फ्लेयर राइटिंग का शेयर 451 रुपये पर बंद हुआ, जो 304 रुपये के निर्गम भाव के मुकाबले 146 रुपये या 48.4 प्रतिशत तक अधिक है। इस शेयर ने एनएसई पर 514 रुपये का ऊंचा और 451 रुपये का निचला स्तर बनाया, तथा इसमें 606 करोड़ रुपये के शेयरों का कारोबार हुआ। बंद भाव के आधार पर फ्लेयर राइटिंग का मूल्यांकन 4,752 करोड़ रुपये है, जो उसकी वित्त वर्ष 2023 की आय का 35 गुना है।

हालांकि कारोबारियों ने कुछ सतर्कता भी बरती, क्योंकि फ्लेयर राइटिंग का शेयर 501 रुपये की निर्धारित कीमत के मुकाबले अपनी 10 प्रतिशत लोअर लिमिट पर बंद हुआ। इसकी वजह यह थी कि बिक्री ऑर्डरों की संख्या खरीद ऑर्डरों से ज्यादा हो गई।

एक्सचेंज दिन की शुरुआती अस्थिरता दूर करने के लिए घंटे भर का प्राइस डिस्कवरी सेशन संचालित करते हैं। कंपनी के आकार के आधार पर उसके शेयरों को तय कीमत के मुकाबले 10 प्रतिशत या 20 प्रतिशत दायरे में कारोबार की अनुमति दी जाती है।

इस सप्ताह सूचीबद्ध हुईं अन्य कंपनियों ने बड़ी कीमत गिरावट दर्ज की। टाटा टेक और गांधार ऑयल में अपने निर्धारित लिस्टिंग भाव से 7-7 प्रतिशत की गिरावट भी दर्ज की, जबकि इरेडा में 4 प्रतिशत की गिरावट आई थी।

केजरीवाल रिसर्च ऐंड इन्वेस्टमेंट सर्विसेज के संस्थापक अरुण केजरीवाल ने कहा, ‘मजबूत लिस्टिंग के बाद, नए सूचीबद्ध शेयरों में कुछ नरमी आती है और टाटा टेक भी 7 प्रतिशत नीचे आ गया था। निवेशक कुछ मामलों में ज्यादा उत्साहित हो गए थे और गिरावट आनी तय थी।’

उन्होंने कहा, ‘हालांकि यदि आप आईपीओ मांग को देखें तो पता चलता है कि कीमतें उचित हों तो बाजार में मांग पर्याप्त है।’ गुरुवार को, टाटा टेक का शेयर अपने निर्गम भाव से करीब तीन गुना चढ़ गया था।

इससे कंपनी का मूल्यांकन 20,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 53,820 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह, गांधार ऑयल के शेयर में 78 प्रतिशत तेजी दर्ज की गई। इरेडा का शेयर भी पहले दो कारोबारी दिनों के दौरान चढ़कर दोगुने से ज्यादा हो गया।

First Published : December 1, 2023 | 9:55 PM IST