facebookmetapixel
Robert Kiyosaki ने खोले 6 निवेश के राज, जिन्हें अपनाकर आप बन सकते हैं अमीर!IRCTC टिकट बुकिंग में नया सिस्टम, फर्जी अकाउंट्स अब नहीं बचेंगेDelhi Weather Today: दिल्ली पर घना कोहरा, AQI 500 के करीब; GRAP स्टेज-4 की कड़ी पाबंदियां लागूElon Musk का अगला बड़ा दांव! SpaceX की IPO प्लानिंग, शेयर बिक्री से ₹800 अरब डॉलर वैल्यूएशन का संकेतUP: सांसद से प्रदेश अध्यक्ष तक, पंकज चौधरी को भाजपा की नई जिम्मेदारीइनकम टैक्स डिपार्टमेंट का अलर्ट: फर्जी डोनेशन क्लेम पर टैक्सपेयर्स को मिलेगा SMS और ईमेलदिल्ली की हवा फिर बिगड़ी, AQI 450 के करीब पहुंचते ही GRAP स्टेज-4 के सभी नियम पूरे NCR में लागूकिराया सीमा के बाद भी मनमानी? 10 में 6 यात्रियों ने एयरलाइंस पर नियम तोड़ने का आरोप लगायाCorporate Actions: बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से भरपूर रहने वाला है अगला हफ्ता, निवेशकों के लिए अलर्ट मोडDividend Stocks: महारत्न PSU अपने निवेशकों को देने जा रही 50% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

वैश्विक मंदी की आहट, शुरू हुई छंटनी की तैयारी, करीब 40 फीसदी कंपनियों ने बंद की भर्ती- रिपोर्ट

Last Updated- December 11, 2022 | 2:03 PM IST

वैश्विक मंदी की आशंका से दुनिया भर के लोगों की नौकरियों पर संकट नजर आ रहा है। ऐसा दावा किया है केपीएमजी 2022 सीईओ आउटलुक (KPMG 2022 CEO Outlook) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में। रिपोर्ट की मानें तो दुनियाभर के करीब 46 प्रतिशत सीईओ (CEO) अपनी कंपनियों में अगले 6 महीनों में कर्मचारियों की छटनी करने की प्लानिंग कर रहे हैं। ये
छटनी भी बड़े पैमान पर होनी है। 

वहीं दुनिया भर के 39 प्रतिशत सीईओ ने मंदी की आशंका के चलते पहले से ही नए लोगों को नौकरी पर रखने से रोक लगा दी है. यानी कि हायरिंग बंद कर रखी है।

केपीएमजी ने अपनी सर्वे रिपोर्ट में दुनिया भर के अलग-अलग देशों की बड़ी कंपनियों के सीईओ के साथ बातचीत की है। इस बातचीत में केपीएमजी ने दुनिया भर के कई सीईओ से मंदी की आशंका और उसके निपटने की उनकी रणनीति को लेकर सवाल पूछे है। 
 
केपीएमजी ने भारत, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, स्पेन, अमेरिका और ब्रिटेन समेत करीब 11 देशों में किए अपने सर्वे में बैंकिंग, कंज्यूमर, मोटर्स मार्केट, टेलीकॉम समेत अलग-अलग सेक्टर्स की 1300 कंपनियों को शामिल किया। 

इस रिपोर्ट में कहा गया है, “इंटरनेशनल मार्केट में मंदी की आशंका की वजह से उथल-पुथल हो सकती है। मार्केट की इसी उतार-चढाव को देखते हुए 39 प्रतिशत सीईओ ने पहले ही कंपनी में नई हायरिंग को फ्रीज कर दिया है, जबकि 46 फीसदी आने वाले 6 महीनों में कंपनी में छटनी करने की तैयारी में हैं।”

रिपोर्ट बताया गया है कि दुनिया भर की 58% कंपनियों को उम्मीद है कि मंदी बहुत बड़े पैमाने पर नहीं रहेगीतो वहीं, एक 80 फीसदी कंपनियों का मानना है कि ये हल्की मंदी एक साल तक बरकरार रह सकती है।  हालांकि, मंदी की आशंका के बीच तीन-चौथाई कंपनियां पहले ही एहतियाती कदम उठा चुकी हैं।

First Published - October 6, 2022 | 9:31 AM IST

संबंधित पोस्ट