Categories: बाजार

भारी उतार चढ़ाव के बीच तेजी लौटी बाजार में

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 7:40 PM IST

भारी उतार चढ़ाव के बीच शेयर बाजार बुधवार को तेजी लेकर बंद हुआ हालांकि एशियाई बाजारों में कमजोरी रही।


बैंकिंग, पावर, मेटल और कैपिटल गुड्स के शेयरों में खरीदारी देखी गई जबकि ऑटो, एफएमसीजी और रियालिटी सेक्टरों में दबाव बना रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी मजबूती देखने को मिली।


सुबह सेंसेक्स 75 अंक घटकर 15,513 अंकों पर खुला और गिरकर 15,465 पर पहुंच गया लेकिन निचले स्तरों पर ताजा खरीदारी का समर्थन मिलने से बाजार सुधरने लगा और शाम को सेंसेक्स करीब 203 अंक चढ़कर 15,790.51 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 37.40 अंक मजबूत होकर 4747 के स्तर पर बंद हुआ।


बाजार में चढ़ने और गिरने वाले शेयरों का अनुपात 3:1 का रहा। कुल 1821 शेयरों में तेजी रही और 804 शेयरों में गिरावट का रुख रहा जबकि 447 शेयरों में कोई बदलाव नहीं रहा। बुधवार को सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में एल ऐंड टी, बीएचईएल, टाटा स्टील, टाटा पावर, टाटा कम्युनिकेशंस और सेल रहे जबकि गिरने वालों में मारुति, एम ऐंड एम, यूनीटेक और स्टर्लाइट इंडस्ट्रीज रहे।सेक्टरों की बात करें तो ज्यादातर सेक्टर मजबूती के साथ बंद हुए।


बैंकेक्स 3 फीसदी चढ़कर 8192.26 अंकों पर बंद हुआ, मेटल इंडेक्स 2 फीसदी चढ़कर 13,778.96 पर, कैपिटल गुड्स सेक्टर 2.7 फीसदी चढ़कर 12,862.47 पर, तेल और गैस 1 फीसदी मजबूत होकर 10,571.03 अंकों पर और आईटी सेक्टर 0.5  फीसदी चढ़कर 3705.09 अंकों पर बंद हुआ जबकि एफएमसीजी 0.5 फीसदी गिरकर 2361.20 पर बंद हुआ।


एनएसई में कैश कारोबार का टर्नओवर 11,516.99 करोड़ का रहा जबकि वायदा कारोबार 31,113.78 करोड़ का रहा। बीएसई में कैश का टर्नओवर 5318.23 करोड़ का रहा। दोनों एक्सचेंजों में कुल कारोबार  47,949.00 करोड रुपए का हुआ।

First Published : April 9, 2008 | 11:12 PM IST