बाजार

तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 62000 के पार, 18435 पर निफ्टी

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- December 21, 2022 | 10:09 AM IST

वैश्विक बाजार में हुई रिकवरी के बाद आज यानी 21 दिसंबर को भारतीय घरेलू बाजार में तेजी के साथ शुरुआत हुई।शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 62 हजार के करीब कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 18450 के ऊपर बना हुआ है।

बैंक निफ्टी की बात करें तो ये भी 166 अंकों की तेजी के साथ खुला है। बैंक निफ्टी 43525 पर खुला।वहीं आज डॉलर के मुकाबले रुपया की शुरुआत 82.75 के साथ फ्लैट हुई।

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो यहां चार दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगा है और अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। डाओ जोन्स में 92 अंकों की बढ़त रही। नैस्डैक फ्लैट रहा और S&P 500 में 0.10 फीसदी की तेजी रही। निक्केई में 230 अंकों की यानी 0.90 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं कोरिया के KOSPI में 0.25 फीसदी की तेजी है।

 

व्यक्तिगत शेयरों की बात करें तो आज बाजार में कई शेयरों पर एक्शन देखने को मिल सकता है-

IRFC:
सरकार IRFC में अपनी 11 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी

Dabur India:
कंपनी के प्रमोटरों ने मंगलवार को ब्लॉक डील के जरिए 1 फीसदी हिस्सेदारी बेची

Jubilant FoodWorks:
Dominoz ने 14 शहरों में 20 मिनट की पिज्जा डिलीवरी सर्विस शुरू की

K P Energy:
स्टॉक स्प्लिट प्रस्ताव पर विचार करने के लिए कंपनी 05 जनवरी को करेगी बोर्ड बैठक

Stocks in F&O ban:
Delta Corp, GNFC, Indiabulls Housing Finance, IRCTC और PNB बैन पीरियड में

First Published : December 21, 2022 | 10:09 AM IST