बाजार

Tata Stock पहली बार करने जा रहा स्टॉक स्प्लिट, अक्टूबर में है रिकॉर्ड डेट, चेक करें डिटेल्स

इस स्टॉक स्प्लिट का अनुपात 10:1 रखा गया है। इसका मतलब है कि हर एक पुराने शेयर को 10 नए शेयरों में बदला जाएगा

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 23, 2025 | 10:23 AM IST

Tata Investment Stock Split: टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड पहली बार अपने शेयर का स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। कंपनी ने शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट घोषित कर दी है। इस स्टॉक स्प्लिट का अनुपात 10:1 रखा गया है। इसका मतलब है कि हर एक पुराने शेयर को 10 नए शेयरों में बदला जाएगा और पुराने शेयर की फेस वैल्यू ₹10 थी, जो अब नए शेयर में केवल ₹1 होगी।

कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए स्टॉक स्प्लिट का लाभ तय करने के लिए 14 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को रिकॉर्ड डेट घोषित की है। इस दिन जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वही नए शेयर प्राप्त करेंगे।

23 सितंबर 2025 को टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयर बीएसई पर सुबह 10 बजे 1.55% ऊपर ₹7,392 पर ट्रेड कर रहा था। स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयर की कीमत लगभग 10 गुना कम हो जाएगी, लेकिन कुल निवेशक की संपत्ति में कोई बदलाव नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: H-1B वीजा फीस का असर: IT शेयरों में 6 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों के ₹85,000 करोड़ डूबे

Tata Investment का रिटर्न और प्रदर्शन

टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयर ने पिछले एक साल में 8% का मुनाफा दिया है। वहीं, पिछले 2, 3 और 5 साल में यह क्रमशः 164%, 204% और 773% बढ़ चुके हैं। पिछले 10 साल में शेयर ने निवेशकों को 1300% से अधिक का लाभ दिया है।

टाटा इन्वेस्टमेंट के बारे में

टाटा इन्वेस्टमेंट बीएसई 500 इंडेक्स का हिस्सा है और इसकी मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹36,830.59 करोड़ है। यह स्टॉक निवेशकों के लिए लंबे समय से एक भरोसेमंद विकल्प रहा है।

First Published : September 23, 2025 | 10:23 AM IST