अर्निंग सीजन शुरू हो गया है और कई BSE और NSE में लिस्टेड कंपनियां अपनी दूसरी तिमाही (Q2) की कमाई के नतीजों का शेड्यूल घोषित कर रही हैं। इसी बीच, टाटा समूह की सहायक कंपनी टाटा कैपिटल लिमिटेड ने भी अपने Q2 FY26 के नतीजों की तारीख घोषित कर दी है।
यह टाटा कैपिटल का शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद पहला तिमाही नतीजा होगा। कंपनी के गैर-बैंकिंग वित्तीय (NBFC) शेयर 13 अक्टूबर, 2025 को BSE और NSE में लिस्ट हुए थे।
टाटा कैपिटल ने कहा है कि कंपनी के बोर्ड की बैठक 28 अक्टूबर, 2025 को होगी। इसमें 30 सितंबर, 2025 तक की तिमाही और छह महीने की वित्तीय रिपोर्ट को मंजूरी दी जाएगी। कंपनी ने बताया कि 24 सितंबर, 2025 से लेकर रिजल्ट घोषणा के 48 घंटे बाद तक ट्रेडिंग विंडो बंद रहेगी। इसका मतलब है कि इस दौरान कंपनी के शेयरों के लेन-देन पर रोक रहेगी।
टाटा कैपिटल का IPO इस साल का सबसे बड़ा था। शेयर की कीमत 310-326 रुपये प्रति शेयर तय की गई थी। लिस्टिंग के दिन सोमवार को शेयर 326 रुपये की इश्यू प्राइस से 330 रुपये पर ओपन हुआ। लेकिन दूसरे दिन, यानी मंगलवार को शेयर कीमत लगभग 3% गिरकर 319.75 रुपये पर बंद हुआ। NSE पर भी शेयर 3.23% गिरकर 319.80 रुपये पर बंद हुआ।
टाटा कैपिटल का IPO पूरी तरह सब्सक्राइब हुआ और अंतिम दिन 1.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कुल 47.58 करोड़ शेयर जारी किए गए, जिसमें 21 करोड़ शेयर नए इश्यू के थे और 26.58 करोड़ शेयर OFS के माध्यम से बिके। IPO से मिले पैसे का इस्तेमाल कंपनी के Tier-1 कैपिटल बेस को मजबूत करने और भविष्य में लोन देने के लिए किया जाएगा। यह टाटा समूह की हाल के सालो में दूसरी पब्लिक लिस्टिंग है, पहले टाटा टेक्नोलॉजीज का नवंबर 2023 में डेब्यू हुआ था।
टाटा कैपिटल के पास 25 से ज्यादा लोन प्रोडक्ट्स हैं और यह सैलरीड और सेल्फ-एम्प्लॉइड व्यक्ति, उद्यमी, SMEs और कॉरपोरेट्स को सेवाएं देती है। इसके अलावा कंपनी बीमा, क्रेडिट कार्ड, वेल्थ मैनेजमेंट और प्राइवेट इक्विटी फंड्स भी मैनेज करती है।