बाजार

Sula Vineyards IPO listing: सुला वाइनयार्ड्स की बाजार में पहले दिन धीमी रही शुरुआत

Published by
भाषा
Last Updated- December 22, 2022 | 1:49 PM IST

अग्रणी शराब विनिर्माता कंपनी सुला वाइनयार्ड्स के शेयर की गुरुवार को बाजार में शुरुआत धीमी रही। कंपनी के शेयर 357 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले एनएसई पर महज एक फीसदी की बढ़त के साथ लिस्टेड हुए।

बीएसई पर कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य 357 रुपये से 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 358 रुपये पर लिस्टेड हुआ।

दिन में कारोबार के दौरान यह 363.40 रुपये के उच्च स्तर और 339 रुपये के निचले स्तर तक गया। एनएसई पर कंपनी के शेयर की शुरुआत 1.12 फीसदी की बढ़त के साथ 361 रुपये पर हुई। पिछले हफ्ते कंपनी के निर्गम को 2.33 गुना अभिदान मिला था।

कंपनी के 960.35 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 340 से 357 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया था।

First Published : December 22, 2022 | 1:47 PM IST