facebookmetapixel
IIT दिल्ली के साथ मिलकर भिलाई स्टील प्लांट ने किया 5G नेटवर्क का सफल ट्रायलStocks To Watch Today: Hero MotoCorp, Syrma SGS, NTPC Green समेत आज शेयर बाजार में निवेशकों की नजर इन कंपनियों परदक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केच

Stocks To Watch Today: Tata Steel, Adani Power, Yes Bank से लेकर Dr Reddy’s तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर

Stocks To Watch: अदाणी पावर को उत्तर प्रदेश को 1,500 मेगावाट थर्मल पावर की आपूर्ति करने का नया कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस बिजली की दर ₹5.383 प्रति यूनिट तय की गई है।

Last Updated- May 12, 2025 | 7:46 AM IST
Stocks to watch today
Representative Image

Stocks to Watch on May 12, 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया समझौते पर स्थिति स्थिर बनी रहने से घरेलू शेयर बाजारों को राहत मिलने की उम्मीद है। साथ ही, चौथी तिमाही के नतीजे, विदेशी निवेशकों (FIIs) की गतिविधियां, अमेरिका-चीन ट्रेड डील को लेकर बातचीत और वैश्विक बाजारों से मिल रहे संकेत बाजार की दिशा तय करेंगे।

सोमवार सुबह 6:50 बजे GIFT Nifty फ्यूचर्स 496 अंक की मजबूती के साथ 24,561.5 पर ट्रेड करता दिखा, जो बाजार के लिए गैप-अप ओपनिंग का इशारा देता है।

इससे पहले शुक्रवार को बाजार में भारी गिरावट देखी गई थी। सेंसेक्स 880.34 अंक यानी 1.10% लुढ़ककर 79,454.47 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी50 में भी 265.80 अंक यानी 1.10% की गिरावट आई थी और यह 24,008 के स्तर पर बंद हुआ था।

एशियाई शेयर बाजारों में सोमवार को ज्यादातर इंडेक्स हरे निशान में नजर आए। यह तेजी अमेरिका और चीन के बीच तनाव कम होने के संकेतों के बाद देखने को मिली। दोनों देशों के बीच हाल ही में स्विट्जरलैंड में हुई अहम बातचीत के बाद निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है।

आंकड़ों के अनुसार, जापान का निक्केई इंडेक्स 0.18% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक टॉपिक्स इंडेक्स में 0.12% की तेजी देखी गई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.60% चढ़ा और ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 इंडेक्स 0.47% मजबूत हुआ।

वहीं, शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.29% की गिरावट रही, जबकि एसएंडपी 500 0.07% फिसला। नैस्डैक लगभग स्थिर रहा और ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया।

12 मई को इन शेयरों पर रहेगी नजर:

आज इन कंपनियों के आएंगे Q4 रिजल्ट्स:

सोमवार को कई बड़ी कंपनियां अपने तिमाही नतीजे पेश करेंगी। इनमें टाटा स्टील, एसआरएफ, यूपीएल, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट, कार्बोरंडम यूनिवर्सल, शैलेट होटल्स, वेंटिव हॉस्पिटैलिटी, ज्योथी लैब्स, एथर एनर्जी, विजय डायग्नोस्टिक सेंटर, रेमंड, जेएम फाइनेंशियल, हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज, टीडी पावर सिस्टम्स, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, थॉमस कुक (इंडिया), रेमंड लाइफस्टाइल, केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन, ज़ैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज, केयर रेटिंग्स, आर्टेमिस मेडिकेयर सर्विसेज और मोरपेन लैब्स शामिल हैं।

Dr Reddy’s:

कंपनी ने मार्च तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 22% बढ़कर ₹1,594 करोड़ पहुंच गया है। वहीं, कंपनी की कुल आय 8.6% की बढ़त के साथ ₹8,506 करोड़ रही है।

NTPC Green Energy:

कंपनी ने सीईओ के पद पर बदलाव किया है। सारित महेश्वरी को नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है। वे 10 मई 2025 से राजीव गुप्ता की जगह यह पद संभालेंगे।

BOI Q4 रिजल्ट: 

बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में ₹2,626 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो सालाना आधार पर 82.5% की बढ़ोतरी है। वहीं, बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 2.1% बढ़कर ₹6,063 करोड़ रही।

MapmyIndia Q4: 

डिजिटल मैपिंग और लोकेशन डेटा कंपनी MapmyIndia ने मार्च तिमाही में ₹48.6 करोड़ का मुनाफा कमाया है, जो सालाना आधार पर 28.2% ज्यादा है। कंपनी की कुल आय 34.2% बढ़कर ₹144 करोड़ तक पहुंच गई है।

Adani Power:

अदाणी पावर (Adani Power) को उत्तर प्रदेश को 1,500 मेगावाट थर्मल पावर की आपूर्ति करने का नया कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस बिजली की दर ₹5.383 प्रति यूनिट तय की गई है।

Yes Bank: 

यस बैंक में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। जापान की Sumitomo Mitsui Banking Corporation अब यस बैंक में 20% हिस्सेदारी खरीदेगी। इसमें से 13.19% शेयर एसबीआई बेचेगा और बाकी 6.81% हिस्सेदारी Axis Bank, HDFC Bank, ICICI Bank समेत अन्य लेंडर्स बेचेंगे।

Great Eastern Shipping:

कंपनी का मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 60% घटकर ₹363 करोड़ रह गया, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹909 करोड़ था। कंपनी की कुल आय में भी 18.3% की गिरावट दर्ज की गई, जो ₹1,223 करोड़ रही।

Thermax:

थर्मैक्स ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 8.1% की सालाना बढ़त के साथ ₹205.7 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। कंपनी की रेवेन्यू भी 11.6% बढ़कर ₹3,085 करोड़ पहुंच गई।

Triveni Turbine:

कंपनी का शुद्ध लाभ 23.6% बढ़कर ₹93.9 करोड़ हो गया। रेवेन्यू में भी 17.5% की बढ़ोतरी हुई और यह ₹538 करोड़ रहा।

Manappuram Finance:

कंपनी को इस तिमाही में ₹203.2 करोड़ का घाटा हुआ है, जबकि एक साल पहले ₹563.5 करोड़ का मुनाफा हुआ था। यह नुकसान मुख्य रूप से इम्पेयरमेंट में आई तेज बढ़ोतरी के कारण हुआ है। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 6.7% घटकर ₹1,464.3 करोड़ रही।

Reliance Power:

कंपनी को इस तिमाही में ₹125.6 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ₹397.6 करोड़ का घाटा हुआ था। हालांकि, इस दौरान कंपनी की रेवेन्यू 1% घटकर ₹1,978 करोड़ रह गई।

Birla Corp: 

बिड़ला कॉर्प का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 32.8% बढ़कर ₹256.6 करोड़ हो गया है। कंपनी की रेवेन्यू भी 6.1% की बढ़त के साथ ₹2,815 करोड़ पहुंच गई।

Navin Fluorine:

इस रसायन उत्पादक कंपनी का मुनाफा 35.7% की तेज बढ़त के साथ ₹95 करोड़ रहा। रेवेन्यू में भी 16.45% की वृद्धि दर्ज की गई, जो ₹701 करोड़ रही।

ABB India:

कैलेंडर वर्ष 2025 की पहली तिमाही (Q1CY25) में एबीबी इंडिया ने 3.3% की बढ़त के साथ ₹474.6 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। कंपनी की रेवेन्यू भी 2.6% बढ़कर ₹3,159.6 करोड़ हो गई।

First Published - May 12, 2025 | 7:46 AM IST

संबंधित पोस्ट