facebookmetapixel
रॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधानMotilal Oswal ने इस हफ्ते के लिए चुना ये धाकड़ स्टॉक, टेक्निकल चार्ट पर दे रहा पॉजिटिव संकेत; जानें टारगेट और स्टॉपलॉसCancer Vaccine: रूस ने पेश की EnteroMix कैंसर वैक्सीन, प्रारंभिक परीक्षण में 100% सफलताMutual Fund: पोर्टफोलियो बनाने में उलझन? Sharekhan ने पेश किया मॉडल; देखें आपके लिए कौन-सा सही?Gold, Silver price today: सोना हुआ सस्ता, चांदी भी तेज शुरुआत के बाद लुढ़की; चेक करें आज का भाव

Dr Reddy’s Q4 Results: Q4 में कंपनी को ₹1,593.9 करोड़ का शुद्ध मुनाफा, ₹8 प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान

कंपनी की ऑपरेशनल आय भी इस तिमाही में 8,506 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की 7,083 करोड़ रुपये से 20 फीसदी अधिक है।

Last Updated- May 09, 2025 | 9:37 PM IST
Dr Reddy's
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

हैदराबाद की फार्मा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने 31 मार्च, 2025 को खत्म हुई चौथी तिमाही (Q4 FY25) में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने इस दौरान 1,593.9 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 1,307 करोड़ रुपये से 22 फीसदी ज्यादा है। अगर तिमाही-दर-तिमाही बात करें, तो मुनाफा 13 फीसदी बढ़ा, जो पिछली तिमाही में 1,413.3 करोड़ रुपये था। कंपनी का कहना है कि नए प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग ने इस ग्रोथ में बड़ी भूमिका निभाई।

कंपनी की ऑपरेशनल आय भी इस तिमाही में 8,506 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की 7,083 करोड़ रुपये से 20 फीसदी अधिक है। पिछली तिमाही (Q3 FY25) के 8,358.6 करोड़ रुपये की तुलना में यह 2 फीसदी की बढ़ोतरी है। पूरे साल (FY25) की बात करें तो कंपनी का शुद्ध मुनाफा 1.5 फीसदी बढ़कर 5,654.4 करोड़ रुपये हो गया, जो FY24 में 5,568.4 करोड़ रुपये था। वहीं, सालाना ऑपरेशनल आय 27,916.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 32,553.5 करोड़ रुपये हो गई, यानी 16.6 फीसदी की उछाल।

डिविडेंड का ऐलान, शेयरधारकों को फायदा

डॉ. रेड्डीज की बोर्ड मीटिंग में शेयरधारकों के लिए 8 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की गई है। यह डिविडेंड शेयरधारकों की मंजूरी के बाद मिलेगा। कंपनी के एमडी और को-चेयरमैन जीवी प्रसाद ने कहा, “हमने अपने सभी बिजनेस में दोहरे अंक की ग्रोथ हासिल की है। नए प्रोडक्ट्स, अमेरिका में प्रमुख प्रोडक्ट्स की बढ़ी बिक्री और एनआरटी बिजनेस के अधिग्रहण ने हमें मजबूती दी है। हम अपने कोर बिजनेस को और बेहतर करेंगे, ऑपरेशनल एक्सीलेंस पर फोकस रखेंगे और साझेदारियों व अधिग्रहण के मौकों को तलाशेंगे।”

हालांकि, कमाई के ऐलान से पहले शुक्रवार को बीएसई पर कंपनी के शेयर 0.67 फीसदी गिरकर 1,156.40 रुपये पर बंद हुए। फिर भी, कंपनी का ये प्रदर्शन निवेशकों और इंडस्ट्री के लिए सकारात्मक संकेत देता है।

First Published - May 9, 2025 | 9:23 PM IST

संबंधित पोस्ट