facebookmetapixel
Dividend Stocks: 1 शेयर पर ₹50 का डिविडेंड! नैनो कैप कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेGST सुधारों का लाभ दिन की शुरुआत से रात को सोने जाने तक, सभी प्रोडक्ट्स पर मिलेगा : सीतारमणGold Outlook: थम सकती है सोने की तेजी, फेडरल रिजर्व के नीति फैसले पर निवेशकों की नजर5 साल में 1224% का रिटर्न देने वाली कंपनी ने किया 120% डिविडेंड देने का ऐलान, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेपरिवार को आर्थिक रूप से मजबूत कैसे बना सकते हैं? रॉबर्ट कियोसाकी की इन तीन सलाह में छुपा है सारा राजInfra funds: सरकारी खर्च के बावजूद घाटे में रह गए इंफ्रास्ट्रक्चर फंड्स, निवेश करें या दूर रहें? जानें एक्सपर्ट्स की रायEarthquake: असम-पूर्वोत्तर में 5.9 तीव्रता का भूकंप, गुवाहाटी में मची अफरा-तफरी; लोग घरों से बाहर निकलेसिर्फ एक फंड से टाटा-बिड़ला से लेकर अंबानी-अदाणी तक के शेयरों में करें निवेश, जानें कैसे काम करते हैं कांग्लोमरेट फंडPM मोदी ने असम में ₹18,530 करोड़ की परियोजनाओं को दी मंजूरी, बायोएथेनॉल, पॉलीप्रोपाइलीन प्लांट का किया शुभारंभTata Capital ला रहा ₹17,000 करोड़ का बड़ा IPO, IFC की हिस्सेदारी बेचकर कमाएगा 13 गुना मुनाफा

Stocks To Watch: आज फोकस में रहेंगे ONGC, IGL, MGL, RIL, L&T, Titan, Adani Group जैसे स्टॉक्स

घरेलू नेचुरल गैस प्राइसिंग के नए फॉर्मूले को मंजूरी के बाद IGL, MGL और अदाणी टोटाल ने CNG और PNG के दाम घटाए

Last Updated- April 10, 2023 | 9:38 AM IST
Stocks To watch

वैश्विक बााजरों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजार ऊपर कारोबार कर रहे है। SGX निफ्टी में 50 प्वाइंट की तेजी देखने को मिली है। डाओ फ्यूचर्स फ्लैट नजर आ रहा है। गुरुवार को अमेरिका में पौने परसेंट तक की तेजी रही थी ।

इस बीच घरेलू नेचुरल गैस प्राइसिंग के नए फॉर्मूले को मंजूरी के बाद IGL, MGL और अदाणी टोटाल ने CNG और PNG के दाम घटाए । भाव में 5 से 8 रुपये प्रति यूनिट की कटौती की है। नए फॉर्मूले से फर्टिलाइजर, सिरेमिक और पावर कंपनियों को भी फायदा मिलेगा।

इस बीच आज ट्रेंड में बने रह सकते हैं ये कुछ स्टॉक्स :

Earnings Watch:

Delta Corp मंगलवार, 11 अप्रैल को अपनी मार्च तिमाही के नतीजों की रिपोर्ट की घोषणा करेगी।

City Gas Distributors:

आज गेल इंडिया, इंद्रप्रस्थ गैस (IGL), महानगर गैस (MGL), ONGC और ऑयल इंडिया जैसी गैस वितरण कंपनियों के शेयरों पर रहेगी सबकी नज़र, क्योंकि सरकार द्वारा आधिकारिक तौर पर Domestic Natural Gas की कीमतें में कटौती की गई है। जिसके एक दिन बाद तेल कंपनियों ने अपनी कीमतों में भी कटौती की है। सरकार ने ये कटौती किरीट पारिख पैनल द्वारा दिए गए सुझाव के बाद की है।

Reliance Industries (RIL):

कार्बोनेटेड बेवरेजेज और होम एंड पर्सनल केयर में प्रवेश करने के बाद, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (RCPL) अब डेयरी और फ्रोजन फूड बाजार में प्रवेश करने की योजना बना रही है। जिसमें दही, जमे हुए डेसर्ट, आइसक्रीम, और flavoured दही जैसे प्रोडक्ट शामिल होंगे ।

Larsen & Toubro (L&T):

इंजीनियरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रमुख ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए सबसे कम बोली लगाई है। L&T ने इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए 8,740 करोड़ रुपये की बोली प्रस्तुत की, जोकि केंद्र के अनुमान से 3000 करोड़ रुपये अधिक है।

Titan:

मार्च तिमाही में कंपनी के राजस्व में साल दर साल 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसके ज्वैलरी डिवीजन में भी साल दर साल 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

Adani Wilmar:

कंपनी का पिछले वित्त वर्ष में राजस्व 55,000 करोड़ रुपये के पार रहा। कंपनी ने अपने वॉल्यूम में लगभग 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

Apollo Micro Systems:

कंपनी ने अपने शेयरों को 1:10 के अनुपात में बांटने के लिए 4 मई की तारिख चुनी है।

CMS Info Systems:

फर्म ने 2030 तक 5,000 करोड़ रुपये के वार्षिक कारोबार का लक्ष्य रखा है। जबकि वित्त वर्ष 2023 के लिए कंपनी का अनुमानित टर्नओवर 1,600 करोड़ रुपये है। साथ ही कंपनी collection और recovery सेवाओं जैसे में प्रवेश करने की संभावना भी तलाश रही है।

Sugar:

भारत में चीनी की बढ़ती कीमतों के बीच चीनी कंपनियों के शेयरों में कुछ हलचल देखी जा सकती है। पिछले एक महीने में कीमतों में लगभग 150 रुपये से 200 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि हुई है। हालांकि, अभी कुछ समय तक खुदरा कीमतें 42 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास रहने की उम्मीद है।

Adani, GMR Group Companies:

उत्तर प्रदेश की दो बिजली वितरण कंपनियों (discoms) ने राज्य के 25,000 करोड़ रुपये के रोड मैप के तहत स्मार्ट मीटर की आपूर्ति के लिए Adani और GMR group की कंपनियों की बोलियों को रद्द कर दिया है।

Vedanta:

सरकार वेदांता-फॉक्सकॉन ज्वाइंट वेंचर सेमीकंडक्टर फैब प्लांट को सशर्त मंजूरी देने पर विचार कर रही है। कुछ कड़ी शर्तों के साथ इस वेंचर के शुरू होने की संभावना है।

First Published - April 10, 2023 | 9:00 AM IST

संबंधित पोस्ट