बाजार

Stocks to Watch: आज M&M, Reliance, Sapphire Foods, CE Info, BEL, Hind Zinc जैसे स्टॉक्स पर रहेगा फोकस

Stocks to Watch: M&M ने महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल के साथ समझौता किया है

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- February 22, 2023 | 9:40 AM IST

ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिल रहे हैं। अमेरिका, यूरोप समेत एशियाई बाजारों में तेज बिकवाली देखने को मिल रही है। US मार्केट में DOW, NASDAQ 2% की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। डाओ 700 अंक टूटकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ।

हालांकि, अमेरिकी वायदा बाजारों में हल्की मजबूती देखने को मिल रही है। वहीं एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई और कोस्पी करीब एक फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। दुनियाभर के बाजारों में नरमी के लिए सबसे बड़ा ट्रिगर US फेड मिनट्स है।

भारतीय बाजारों की बात करें तो मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स में 18.82 अंको की मामूली गिरावट आई, वहीं निफ्टी 17.90 अंक फिसलकर 17,900 के नीचे आ गया। आज के कारोबार में PSU बैंक और रियल्टी शेयरों में 1 फीसदी की गिरावट आई जबकि तेल और गैस, धातु, स्वास्थ्य सेवा और आईटी शेयरों में भी बिकवाली देखी गई। आज बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी हल्के नुकसान में रहे।

आज के कारोबार में ट्रेंड में बने रहेंगे ये स्टॉक्स:

Mahindra & Mahindra:

कंपनी ने महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल (MEAL) के साथ चार-पहिया यात्री इलेक्ट्रिक वाहनों से संबंधित संपत्तियों के हस्तांतरण के लिए समझौता किया है। जिसके बाद MEAL को एक सहायक कंपनी के रूप में शामिल किया जाएगा। M&M और British International Investment Plc दोनों ही दो किश्तों में MEAL में 1,925 करोड़ रुपये तक का निवेश करेंगे।

Reliance Industries:

Reliance Industries की सहायक Reliance New Energy ने कुल 7,55,684 यूरो के शेयरों की खरीद को पूरा कर लिया है। जिसमें 7,433 आम शेयर, 1,518 series B1 शेयर; और Nexwafe GmbH के 660 series B2 शेयर शामिल हैं।

Pharma stocks:

फार्मास्युटिकल्स विभाग ने फार्मास्यूटिकल्स की Product Linked Incentive (PLI) योजना के तहत पहली किश्त जारी की है। जिसके जरिए Reddy’s Labs, Biocon, Strides Pharma Science और Premier Medical Corp को 166 करोड़ रुपये की राशि दी गई है।

Wockhardt:

रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने अपनी निवेशकों की बैठक के दौरान कहा कि व्यवसाय के पुनर्गठन से सालाना 12 मिलियन डॉलर की बचत होगी। जिसके तहत मॉर्टन ग्रोव में निर्माण सुविधा को बंद करना होगा।

कंपनी ने Serum Institute of India के साथ वैक्सीन निर्माण के लिए समझौता किया है। ये समझौता कंपनी ने UK ब्रांच के लिए किया है, जिसके लिए उसे 10 मिलियन पाउंड प्राप्त हुए हैं।

Mirza International:

मिर्जा इंटरनेशनल: NCLT ने RTS Fashions Pvt Ltd को Mirza International के साथ मर्जर की मंज़ूरी दे दी है। साथ ही Mirza International को Redtape Ltd के साथ डी-मर्जर की मंजूरी भी दे दी है।

Hind Zinc:

कंपनी के शेयरधारकों की बैठक 29 मार्च, 2023 को होगी। बैठक में NCLT के आदेश के अनुसार पूंजी के पुनर्गठन पर विचार किया जाएगा।

Lemon Tree Hotels:

कंपनी ने अपने ब्रांड “Lemon Tree Hotel”की मनाली, हिमाचल प्रदेश में 34 कमरों की संपत्ति के लिए फ्रैंचाइज़ समझौते पर हस्ताक्षर किया है। जिसके चालू होने की उम्मीद जून 2023 तक की जा रही है।

Bharat Electronics: 

कंपनी ने एडवांस्ड मीडियम लड़ाकू विमान कार्यक्रम के लिए ADA, DRDO के साथ एक MoU पर हस्ताक्षर किया है।

ITI:

राजेश राय को कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 21 फरवरी, 2023 से प्रभावी हो गया।

इसके अलावा Sapphire Foods, CE Info Systems, Toyam Sports, Arihant Tournesol, Advik Capital, आदि के स्टॉक्स भी आज फोकस में रहेंगे।

First Published : February 22, 2023 | 9:30 AM IST