facebookmetapixel
India International Trade Fair 2025: साझीदार राज्य बना यूपी, 343 ओडीओपी स्टॉल्स और 2750 प्रदर्शकों के साथ बड़ा प्रदर्शनबुलेट बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 25% बढ़कर ₹1,369 करोड़, रेवेन्यू में 45% की उछालPhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, अब ऐप में मिलेगी ChatGPT जैसी खास सुविधाएंNFO Alert: ₹99 की SIP से Mirae Asset MF के इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में निवेश का मौका, जानें इसकी खासियतDigital Life Certificate: ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करते समय साइबर धोखाधड़ी से कैसे बचें?सरकार का बड़ा प्लान! क्या मुंबई 2029 तक जाम और भीड़ से मुक्त हो पाएगीसस्ते स्टील पर बड़ा प्रहार! भारत ने वियतनाम पर 5 साल का अतिरिक्त टैक्स लगाया45% तक मिल सकता है रिटर्न! शानदार नतीजों के बाद Vodafone Idea, Bharti Airtel में तगड़ी तेजी का सिग्नलदिग्गज Defence Stock बन सकता है पोर्टफोलियो का स्टार, ब्रोकरेज का दावा- वैल्यूएशन तगड़ा; 35% रिटर्न का मौका2025 में 7% की रफ्तार से बढ़ेगी भारत की GDP, मूडीज ने जताया अनुमान

Stocks To Watch Today: HDFC AMC, Glenmark Life से लेकर IRFC तक, 15 जनवरी को इन स्टॉक्स पर रखें फोकस

Stocks To Watch Today: IRFC झारखंड के लातेहार जिले में Banhardih coal block के विकास के लिए ₹3,167 करोड़ की फाइनेंसिंग के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली (L1) कंपनी बनकर उभरी है।

Last Updated- January 15, 2025 | 9:08 AM IST
Stocks To Watch Today
Representative Image

Stocks To Watch Today, January 15: भारतीय शेयर बाजार बुधवार को हल्की बढ़त के साथ खुलने की संभावना है। GIFT निफ्टी फ्यूचर्स में निफ्टी50 फ्यूचर्स के मुकाबले 15 अंकों की तेजी देखने को मिली, और यह 23,286 के स्तर पर ट्रेड करता नजर आया।

मंगलवार को, बीएसई सेंसेक्स 169 अंक या 0.22% की बढ़त के साथ 76,499.63 पर बंद हुआ। निफ्टी50 भी 90 अंक या 0.39% की तेजी के साथ 23,176.05 पर बंद हुआ।
बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच, निवेशक बुधवार को कुछ खास स्टॉक्स पर ध्यान दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Stock Market Today: क्या बाजार में आज भी जारी रहेगी तेजी या लगेगा ब्रेक? जानें शेयर मार्केट का मूड

आज इन स्टॉक्स पर रखें फोकस

इन कंपनियों के जारी होंगे Q3 नतीजे-

आज, 15 जनवरी को, कई कंपनियां अपनी तिमाही आय रिपोर्ट जारी करेंगी। इनमें शामिल हैं: एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर, सीएट, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पंजाब एंड सिंध बैंक, महिंद्रा ईपीसी इरिगेशन, रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर, टीसीआई इंडस्ट्रीज, एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज, नेल्को, ट्रांसरेल लाइटिंग और ओरिएंटल होटल्स।

Premier Energies:

प्रीमियर एनर्जीज़ ने दो बड़े इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर्स (IPP) और अन्य से कुल 1,460 करोड़ रुपये के कई ऑर्डर प्राप्त किए हैं। कंपनी ने इन ऑर्डर्स को स्वीकार कर लिया है।

Morepen Laboratories:

मोरपेन लेबोरेटरीज़ ने अपनी मेडिकल डिवाइस बिजनेस को मोरपेन मेडटेक को स्थानांतरित करने की मंजूरी दी है। यह प्रक्रिया ‘स्लंप सेल’ के जरिए होगी और इसे 30 सितंबर 2025 तक पूरा करने की योजना है।

यह भी पढ़ें: Tata के कारखाने में बन रहे 26% iPhone, डायरेक्ट नौकरी देने के मामले में बना देश का दूसरा सबसे बड़ा प्लांट

Network18 Media & Investments:

कंपनी ने Q3 में ₹1,440 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट लॉस दर्ज किया, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹58.1 करोड़ था। Q3 का राजस्व ₹136 करोड़ रहा, जो पिछले साल के ₹177.4 करोड़ से कम है। कंपनी ने ₹1,426 करोड़ के एक्सेप्शनल आइटम दर्ज किए और ₹25.68 करोड़ का कर-पूर्व लाभ (PBT) दर्ज किया।

HDFC AMC:

कंपनी ने Q3 में मजबूत प्रदर्शन किया। इसका स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ ₹64 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹49 करोड़ था। Q3 का रेवेन्यू ₹94 करोड़ रहा, जो पिछले साल के ₹67 करोड़ से अधिक है।

Hathway Cable & Datacom:

कंपनी ने Q3 में ₹13.7 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल ₹22.3 करोड़ था। Q3 का राजस्व थोड़ा बढ़कर ₹51.1 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹50.5 करोड़ था। Q3 Ebitda ₹8.31 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹8.25 करोड़ था, हालांकि Ebitda मार्जिन 16.33 प्रतिशत से घटकर 16.25 प्रतिशत पर आ गया।

Shoppers Stop:

शॉपर्स स्टॉप ने तीसरी तिमाही (Q3) में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹52 करोड़ दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹36.7 करोड़ था। कंपनी का तिमाही EBITDA ₹24.5 करोड़ तक पहुंचा, जो पिछले साल ₹21.8 करोड़ था। इसके साथ ही, EBITDA मार्जिन 17.75% तक बढ़ गया, जो पिछले साल 17.62% था।

यह भी पढ़ें: Q3FY25 में ₹1 लाख करोड़ के ऑर्डर: 7 इंजीनियरिंग कंपनियों ने मचाया धमाल

Benares Hotels:

बनारस होटल्स ने तीसरी तिमाही में ₹13.6 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया, जो पिछले साल ₹11.3 करोड़ था। कंपनी की तिमाही राजस्व ₹38.9 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष ₹33.6 करोड़ था। EBITDA भी बढ़कर ₹18.7 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹15.9 करोड़ था। इसके साथ EBITDA मार्जिन 48.08% तक बढ़ा, जबकि पिछले साल यह 47.13% था।

Glenmark Life Sciences:

कंपनी ने अपने नाम में बदलाव की घोषणा की है। अब इसका नया नाम एलिवस लाइफ साइंसेज लिमिटेड होगा, जो 20 जनवरी से प्रभावी होगा।

Hero MotoCorp:

कंपनी ने नया डेस्टिनी 125 स्कूटर लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹80,450 से ₹90,300 के बीच है।

Adani Green Energy:

कंपनी ने अपने विंड-सोलर हाइब्रिड प्रोजेक्ट के तहत 57.2 मेगावाट का विंड पावर प्लांट चालू कर दिया है। इसके साथ, कंपनी की कुल नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता बढ़कर 11,666.1 मेगावाट हो गई है। इस प्रोजेक्ट से बिजली उत्पादन 15 जनवरी से शुरू होगा।

IRFC:

कंपनी झारखंड के लातेहार जिले में Banhardih coal block के विकास के लिए ₹3,167 करोड़ की फाइनेंसिंग के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली (L1) कंपनी बनकर उभरी है।

First Published - January 15, 2025 | 9:08 AM IST

संबंधित पोस्ट