बाजार

Stocks To Watch july 17: आज फोकस में रहेंगे HDFC Bank, Bandhan Bank, LTIMindtree, Angel One, D-Mart जैसे स्टॉक्स

आज HDFC Bank और LTIMindtree कंपनियों के वित्त वर्ष 2024 के Q1 Results पर भारतीय निवेशकों की नजर रहेगी

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 17, 2023 | 9:31 AM IST

Stocks To Watch Today, July 17 2023:  ग्लोबल बाजारों (global market) से सुस्त संकेतों के बीच आज यानी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन (सोमवार) को भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) में हलचल देखने को मिल सकती है।

17 जुलाई को HDFC Bank और LTIMindtree कंपनियों के वित्त वर्ष 2024 के जून तिमाही के वित्तीय परिणाम (Q1 Results) पर भारतीय निवेशकों की नजर रहेगी। इसका असर आज भारतीय बाजार में भी देखने को मिल सकता है।

इस बीच आज ट्रेंड में रहेंगे ये स्टॉक्स:

Results today:

HDFC Bank, LTIMindtree, Tata Elxsi, Crisil, Central Bank of India, Choice International, Hathway Cable, आदि आज Q1FY24 अपने अप्रैल-जून तिमाही के परिणामों की रिपोर्ट पेश करेंगी।

Tata Steel:

मैनेजमेंट ने कहा कि कंपनी अपने नेचुरल रिसोर्सेज डिवीज़न के माध्यम से लिथियम सहित बैटरी-मिनरल्स-रिलेटेड क्षेत्र में अवसर तलाशने की योजना बना रही है। यह डिवीज़न मिनिस्ट्री ऑफ माइन्स द्वारा अधिसूचित प्राइवेट एक्सप्लोरेशन एजेंसीज के रूप में सूचीबद्ध 14 कंपनियों में से एक है।

Angel One:

एंजेल वन: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने पूंजी बाजार नियमों के कथित उल्लंघन पर 1.67 करोड़ रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है और ब्रोकरेज को छह महीने के लिए नए ऑथराइज्ड पर्सन्स (APs) को शामिल करने से रोक दिया है।

Avenue Supermarts:

खुदरा श्रृंखला ऑपरेटर D-Mart ने Q1FY24 में अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 2.46 फीसदी की वृद्धि के साथ 658.71 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की है। इस बीच, परिचालन से राजस्व Q1FY24 में 18.20 फीसदी की बढ़त के बाद 11,865.44 करोड़ रुपये हो गया है।

State Bank of India:

भारत के सबसे बड़े ऋणदाता ने सभी अवधियों के लिए धन आधारित उधार दर (MCLR) की मार्जिनल कॉस्ट को 5 आधार अंक (bps) बढ़ा दिया है। इस कदम से उधारकर्ताओं की EMI में वृद्धि होगी।

JSW Energy:

कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट Q1FY24 में सालाना आधार पर 48 फीसदी घटकर 289.88 करोड़ रुपये हो गया, जो कि हाइड्रो एनर्जी, शार्ट-टर्म सेल और कोयला क्षेत्रों में कमजोरी के साथ-साथ डेब्ट-रीफाइनेंसिंग से संबंधित आरोपों के कारण हुआ है।

Bandhan Bank:

निजी क्षेत्र के ऋणदाता ने Q1FY24 में नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 18.7 फीसदी की गिरावट के साथ 721 करोड़ रुपये दर्ज किया। ऐसा  नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में गिरावट के कारण हुआ है। हाल ही में समाप्त तिमाही में NII घटकर 2,491 करोड़ रुपये रह गया है।

Lupin:

दवा कंपनी को क्लोरप्रोमेज़िन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से मंजूरी मिल गई, जो सिज़ोफ्रेनिया जैसे विभिन्न डिसऑर्डर्स के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा है।

ONGC:

कंपनी में नई एनर्जी, पेट्रोकेमिकल्स और कॉर्पोरेट रणनीति का नेतृत्व करने के लिए एक नया निदेशक रखा जाएगा, जो कंपनी में नई जान फूंकने के उद्देश्य से बोर्ड में सुधार का हिस्सा बनेगा ।
J&K Bank:

ऋणदाता को वित्त वर्ष 2024 में एक या अधिक किस्तों में 750 करोड़ रुपये तक की इक्विटी पूंजी जुटाने और निजी प्लेसमेंट के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के माध्यम से 1,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए बोर्ड की मंजूरी मिली।

First Published : July 17, 2023 | 9:31 AM IST