साल के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को बाजार मामूली गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स में 92 अंकों की गिरावट के साथ इंडेक्स 61075 पर खुला, वहीं निफ्टी 34 अंकों की गिरावट के साथ 18163 पर खुला। बैंक निफ्टी 51 अंकों की गिरावट के साथ 43151 पर खुला। मेटल और फार्मा इंडेक्स पर दबाव है, जबकि बैंक, PSU बैंक और रियल्टी इंडेक्स में तेजी देखी जा रही है।
एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, टाटा मोटर्स, यूपीएल, पावरग्रिड और एचडीएफसी लाइफ, निफ्टी 50 के टॉप शेयर रहे।
भारतीय रुपया आज 3 पैसे मजबूत खुला है। आज रुपया 82.74/ प्रति डॉलर के मुकाबले 82.71 प्रति डॉलर पर खुला है। वहीं सोने-चांदी में भी तेजी दिखाई दे रही है। MCX पर गोल्ड का भाव 55,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंचा है। वहीं MCX पर चांदी का भाव 70,500 प्रति किलोग्राम के पार है।
कैसा रहा साल का पहला कारोबारी दिन
सोमवार को अमेरिका, यूके, चीन, जापान समेत दर्जन भर बड़े बाजार बंद थे। डाओ फ्यूचर में 60 अंकों की बढ़त देखी जा रही है। डॉलर इंडेक्स 103.23 पर है। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल का भाव 86 डॉलर प्रति बैरल है।
इसके अलावा आज सरकार ने विंडफॉल टैक्स में बदलाव किया है। विंडफॉल टैक्स को फिर से बढ़ाया गया है। इसके चलते आज तेल कंपनियों के स्टॉक्स पर बनाए रखें नजर।
साल के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में मजबूती रही और BSE सेंसेक्स 327 अंक की बढ़त में रहा। वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच सूचकांक में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला।
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स (Sensex) 327.05 अंक यानी 0.54 फीसदी चढ़कर 61,167.79 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 382.05 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी 92.15 अंक यानी 0.51 फीसदी चढ़कर 18,197.45 अंक पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें- Windfall Tax: फिर से बढ़ा विंडफॉल टैक्स, Oil कंपनियों पर आज रहेगी नजर
इसके अलावा, रविवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, GST संग्रह दिसंबर में 15 फीसदी बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये रहा। यह विनिर्माण उत्पादन और खपत मांग बढ़ने का संकेत है।
इसके अलावा, मजबूत मांग और नए ऑर्डर में उछाल से देश की विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियां दिसंबर में बढ़कर 13 माह के उच्चस्तर पर पहुंच गईं। मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल इंडिया विनिर्माण खरीद प्रबंधक सूचकांक (PMI) दिसंबर में बढ़कर 57.8 पर पहुंच गया, जो नवंबर में 55.7 था।