फ्लैट खुले बाजार
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 79.57 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 59,647.44 के स्तर पर नजर आ रहा है । वहीं निफ्टी 21.70 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 17,638.50 के आसपास कारोबार कर रहा था।
कैसा रहेगा आज का बाजार
ग्लोबल मार्केट से संकेत सुस्त हैं। एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार हो रहा है । SGX NIFTY और DOW FUTURES में मामूली दबाव देखने को मिल रहा है। कल उतार-चढ़ाव के बाद अमेरिकी बाजार फ्लैट बंद हुआ था। इसके चलते आज भारतीय बाजारों के प्लैट खुलने की संभावना है।
घरेलू क्रूड प्रोड्यूसर कंपनियों के लिए बुरी खबर है। विंडफॉल टैक्स की फिर वापसी हुई। 6400 रुपए प्रति टन के हिसाब टैक्स लगेगा लेकिन डीजल एक्सपोर्ट पर ड्यूटी पूरी तरह से खत्म की गई है।