facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Stock Market Today: सपाट खुले बाजार, 60 हजार के नीचे सेंसेक्स, निफ्टी 17000 के पार

Last Updated- April 05, 2023 | 9:28 AM IST
Stock Market

सपाट खुला बाजार

मिलेजुले ग्लेबल संकेतों के बीच बाजार की सपाट शरुआत हुई। हालांकि खुलने को साथ ही इसमें तेजी आती दिखी है। फिलहाल निफ्टी 43.30 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 17443 के आसपास दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 159.35 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 59,254.71 के सत्र पर नजर आ रहा है।

मजबूत हुई रुपया

डॉलर के मुकाबले रुपए ने आज मजबूत शुरुआत की है। डॉलर के मुकाबले रुपाय आज 27 पैसे की बढ़त के साथ 82.06 के स्तर पर खुला है। वहीं, सोमवार को डॉलर के मुकाबले 82.33 के स्तर पर बंद हुआ था।

प्री-ओपनिंग में सपाट बाजार

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार प्री-ओपनिंग में आज सपाट खुले हैं। फिलहाल निफ्टी 50.55 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 17382 के आसपास दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 56.42 अंक यानी 0.10 फीसदी की कमजोरी के साथ 59,050.02 के स्तर पर दिख रहा है।

कैसा रहेगा आज का बाजार

ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत के बीच आज यानी 5 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार में भी उतार-चढ़ाव देखने की संभावना है। सुबह 8:05 बजे तक, एसजीएक्स निफ्टी ने 60 अंकों की गिरावट के साथ 17,514 के स्तर पर धीमी शुरुआत के संकेत दिए हैं।

वैश्विक स्तर पर, OPEC+ द्वारा आश्चर्यजनक रूप से उत्पादन में कटौती के बाद अमेरिकी बाजार भी रातों-रात फिसल गए, जिसके बाद से नई आर्थिक चिंताएं बढ़ गईं। डॉव जोन्स, नैस्डैक कंपोजिट और एसएंडपी 500 इंडेक्स प्रत्येक में 0.5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज हुई।

एशियाई बाजारों में भी निक्केई और हेंगसेंग करीब 1-1 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं। कमोडिटी बाजार में, ब्रेंट क्रूड, डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 0.4 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 85 डॉलर प्रति बैरल और 81 डॉलर प्रति बैरल हो गईं।

घरेलू बाजार की बात करें तो आज HCL Technologies के शेयरों को ट्रेक किया जाएगा, क्योंकि जेपी मॉर्गन ने चौथी तिमाही के नतीजों से पहले भारत की एचसीएल को ‘नेगेटिव कैटेलिस्ट वॉच’ पर रखा है।

कल कैसी थी बाजार की चाल

4 अप्रैल यानी मंगलवार को महावीर जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहे। हालांकि, सोमवार को BSE सेंसेक्स 115 अंकों की मजबूती के साथ 59,106 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी भी 38 अंक चढ़कर 17,398 पर बंद हुए।

First Published - April 5, 2023 | 8:46 AM IST

संबंधित पोस्ट