facebookmetapixel
AI कंपनियों में निवेश की होड़: प्रोसस ने भारत में बढ़ाया अपना इन्वेस्टमेंट, अरिविहान और कोडकर्मा भी शामिलBalaji Wafers की 10% हिस्सेदारी खरीदने की होड़, कई दिग्गज PE फर्में दौड़ मेंडेरी सेक्टर पर अमेरिकी रुख में नरमी का संकेत, प्रीमियम चीज पर जोरदेश का स्मार्टफोन निर्यात ₹1 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम से भारत बना ग्लोबल मोबाइल हबसरकार का बड़ा कदम: डेटा सेंटर डेवलपर्स को 20 साल तक टैक्स छूट का प्रस्तावनिवेशकों के लिए अलर्ट: चांदी बेच मुनाफा कमाएं, साथ ही अपना पोर्टफोलियो भी दुरुस्त बनाएंPM मोदी बोले- ऊर्जा जरूरतों के लिए विदेशी निर्भरता घटानी होगी, आत्मनिर्भरता पर देना होगा जोरEditorial: E20 लक्ष्य समय से पहले हासिल, पर उठे सवाल; फूड बनाम फ्यूल की बहस तेजअमित शाह बोले- हिंदी को विज्ञान-न्यायपालिका की भाषा बनाना समय की जरूरत, बच्चों से मातृभाषा में बात करेंडिजिटल दौर में बदलती हिंदी: हिंग्लिश और जेनजी स्टाइल से बदल रही भाषा की परंपरा

Stock Market Today: सपाट खुले बाजार, 60 हजार के नीचे सेंसेक्स, निफ्टी 17000 के पार

Last Updated- April 05, 2023 | 9:28 AM IST
Stock Market

सपाट खुला बाजार

मिलेजुले ग्लेबल संकेतों के बीच बाजार की सपाट शरुआत हुई। हालांकि खुलने को साथ ही इसमें तेजी आती दिखी है। फिलहाल निफ्टी 43.30 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 17443 के आसपास दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 159.35 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 59,254.71 के सत्र पर नजर आ रहा है।

मजबूत हुई रुपया

डॉलर के मुकाबले रुपए ने आज मजबूत शुरुआत की है। डॉलर के मुकाबले रुपाय आज 27 पैसे की बढ़त के साथ 82.06 के स्तर पर खुला है। वहीं, सोमवार को डॉलर के मुकाबले 82.33 के स्तर पर बंद हुआ था।

प्री-ओपनिंग में सपाट बाजार

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार प्री-ओपनिंग में आज सपाट खुले हैं। फिलहाल निफ्टी 50.55 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 17382 के आसपास दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 56.42 अंक यानी 0.10 फीसदी की कमजोरी के साथ 59,050.02 के स्तर पर दिख रहा है।

कैसा रहेगा आज का बाजार

ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत के बीच आज यानी 5 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार में भी उतार-चढ़ाव देखने की संभावना है। सुबह 8:05 बजे तक, एसजीएक्स निफ्टी ने 60 अंकों की गिरावट के साथ 17,514 के स्तर पर धीमी शुरुआत के संकेत दिए हैं।

वैश्विक स्तर पर, OPEC+ द्वारा आश्चर्यजनक रूप से उत्पादन में कटौती के बाद अमेरिकी बाजार भी रातों-रात फिसल गए, जिसके बाद से नई आर्थिक चिंताएं बढ़ गईं। डॉव जोन्स, नैस्डैक कंपोजिट और एसएंडपी 500 इंडेक्स प्रत्येक में 0.5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज हुई।

एशियाई बाजारों में भी निक्केई और हेंगसेंग करीब 1-1 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं। कमोडिटी बाजार में, ब्रेंट क्रूड, डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 0.4 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 85 डॉलर प्रति बैरल और 81 डॉलर प्रति बैरल हो गईं।

घरेलू बाजार की बात करें तो आज HCL Technologies के शेयरों को ट्रेक किया जाएगा, क्योंकि जेपी मॉर्गन ने चौथी तिमाही के नतीजों से पहले भारत की एचसीएल को ‘नेगेटिव कैटेलिस्ट वॉच’ पर रखा है।

कल कैसी थी बाजार की चाल

4 अप्रैल यानी मंगलवार को महावीर जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहे। हालांकि, सोमवार को BSE सेंसेक्स 115 अंकों की मजबूती के साथ 59,106 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी भी 38 अंक चढ़कर 17,398 पर बंद हुए।

First Published - April 5, 2023 | 8:46 AM IST

संबंधित पोस्ट