facebookmetapixel
आरबीआई की चेतावनी: वैश्विक बाजारों के झटकों से अल्पकालिक जोखिम, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूतसरकार ने वोडाफोन आइडिया को बड़ी राहत दी, ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर रोकEditorial: वैश्विक व्यापार में उथल-पुथल, भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अहम मोड़भारत की एफडीआई कहानी: विदेशी निवेशकों को लुभा सकते है हालिया फैक्टर और मार्केट सुधारभारत की हवा को साफ करना संभव है, लेकिन इसके लिए समन्वित कार्रवाई जरूरीLuxury Cars से Luxury Homes तक, Mercedes और BMW की भारत में नई तैयारीFiscal Deficit: राजकोषीय घाटा नवंबर में बजट अनुमान का 62.3% तक पहुंचाAbakkus MF की दमदार एंट्री: पहली फ्लेक्सी कैप स्कीम के NFO से जुटाए ₹2,468 करोड़; जानें कहां लगेगा पैसाYear Ender: युद्ध की आहट, ट्रंप टैरिफ, पड़ोसियों से तनाव और चीन-रूस संग संतुलन; भारत की कूटनीति की 2025 में हुई कठिन परीक्षाYear Ender 2025: टैरिफ, पूंजी निकासी और व्यापार घाटे के दबाव में 5% टूटा रुपया, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बना

Opening Bell: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 60 हजार के पार

Last Updated- April 12, 2023 | 10:19 AM IST
Stock Market Today

ग्लोबल मार्केट में उतार – चढ़ाव के बीच आज यानी 12 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई । सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 92.29 अंक की बढ़त के साथ 60,250.01 अंक पर खुला। वहीं, निफ्टी 51.35 अंक की बढ़त के साथ 17,773.65 अंक पर।

अन्य एशियाई बाजारों में मजबूती और विदेशी कोषों के सतत प्रवाह के बीच स्थानीय बाजार मजबूती के रुख के साथ खुले। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से भी बाजार धारणा सकारात्मक हो गई।

व्यापक सूचकांक में, निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक में 0.2 प्रतिशत तक की बढ़त देखने को मिली।

वहीं, निफ्टी मेटल और निफ्टी फार्मा इंडेक्स 1 प्रतिशत तक बढ़ गए। फ्लिपसाइड पर, निफ्टी आईटी और निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 0.3 फीसदी तक टूट गए।

व्यक्तिगत शेयरों में, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों ने Q4FY23 परिणामों से पहले सपाट कारोबार किया।

ब्रोकरेज का अनुमान है कि कंपनी मौसमी कमजोरी के कारण पिछली तिमाही की तुलना में नरम राजस्व वृद्धि की रिपोर्ट करेगी, हालांकि, वे कम एट्रिशन पर मार्जिन विस्तार की उम्मीद करते हैं।

वहीं, Sula Vineyards के शेयर 6 प्रतिशत से अधिक चढ़े । चौथी तिमाही में कंपनी की ग्रोथ में सालाना आधार पर 15% की ग्रोथ रही है। वाइन टूरिज्म से आय 18% बढ़कर 12.4 करोड़ रुपए पर रही है।

जानें आज घरेलू बाजार में किन कंपनियों के स्टॉक्स पर फोकस रहेगा :

Earnings on Wednesday: आज Anand Rathi Wealth, Dharani Sugars and Chemicals, National Standard (India), Sanathnagar Enterprises, and Tata Consultancy Services जैसी कंपनियां अपने जनवरी-मार्च तिमाही (Q4) के परिणामों की रिपोर्ट पेश करेंगी।

HDFC Bank:

देश का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का ऋणदाता अगले 12 महीनों में अतिरिक्त टियर (एटी) I, टियर II, और इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड सहित बॉन्ड के माध्यम से 50,000 करोड़ रुपये (लगभग $ 6 बिलियन) जुटाने की योजना बना रहा है।

Adani Enterprises:

Adani Group की प्रमुख कंपनी ने कोल वाशरी से संबंधित व्यवसाय करने के लिए Pelma Collieries को शामिल किया है।

Delhivery:

Tiger Global Management ने मंगलवार को BSE पर बल्क डील के जरिए Delhivery के अतिरिक्त 1.18 करोड़ शेयर 388 करोड़ रुपये में बेचे। इससे पहले भी कंपनी ने फरवरी में 1.7 फीसदी और मार्च में 0.75 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी।

Reliance Capital:

कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल (RCap) के कर्जदाताओं ने दूसरी नीलामी के लिए नई तारीख 26 अप्रैल तय की है। पहले यह 11 अप्रैल को होना था।

Sanofi India:

दवा कंपनी Sanofi India ने कहा है कि कंपनी के इंसुलिन ग्लार्गिन ब्रांड Lantus की कीमतों में करीब 21 फीसदी की कटौती की जाएगी।

Titagarh Wagon, BHEL:

कंपनियों के consortium को भारतीय रेलवे से 80 वंदे भारत ट्रेन सेट उपलब्ध कराने का ऑर्डर मिला है।

First Published - April 12, 2023 | 8:48 AM IST

संबंधित पोस्ट