Stock Market Outlook: कीमतें ज्यादा होने की चिंताओं और अमेरिकी ब्याज दर में कटौती के संभावित समय पर अनिश्चितता के बीच कैलेंडर वर्ष 2024 की शुरुआत से ही कई बार ऊंचे स्तर बनाने के बाद आखिरकार निफ्टी 50 में गिरावट दर्ज की गई है। बढ़ते बाजारों में बीच बीच में होने वाली गिरावट को लंबी अवधि के लिए अच्छा माना जाता है। हालांकि ऐसे उतार-चढ़ाव से तेजड़िये और मंदड़िये परेशानी में पड़ सकते हैं।
13 मार्च, को निफ्टी-50 दो महीने से भी कम समय में चौथी बार अपने 20-डीएमए से नीचे चला गया। पहली बार यह इंडेक्स 17 जनवरी को इस शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज से नीचे गया था। इस बार एनएसई का सूचकांक 15 नवंबर 2023 के बाद से पहली बार अपने 50-डीएमए से नीचे भी गया। थोड़ी सी राहत को देखते हुए क्या बाजार के लिए बुरा दौर समाप्त हो गया है? तकनीकी चार्टों के अनुसार देखते हैं कि इस समय निफ्टी में तेजड़ियों और मंदड़ियों के पक्ष में क्या कारक काम कर रहे हैं।
1. प्राइस-टू-मूविंग एवरेज एक्शन के आधार पर निफ्टी के लिए रुझान सकारात्मक है। अल्पावधि मूविंग एवरेज दीर्घावधि मूविंग एवरेज से ऊपर डटा हुआ है।
2. साप्ताहिक चार्ट पर निफ्टी नवंबर 2023 के मध्य से अपने 20-डब्ल्यूएमए (वीकली मूविंग एवरेज) से ऊपर बने रहने में कामयाब रहा है। दीर्घावधि चार्ट से पता चलता है कि अक्टूबर-नवंबर की अवधि में दर्ज की गई 3 सप्ताह की गिरावट को छोड़ दें तो निफ्टी अप्रैल 2023 से 20-डब्ल्यूएमए से ऊपर बना रहा है। निफ्टी के लिए 20-डब्ल्यूएमए इस समय 21,400 पर है।
3. डेली स्केल पर डीआई (डायरेक्शनल इंडेक्स) से मौजूदा स्तर पर तेजड़ियों या मंदड़ियों की मजबूती के अभाव का संकेत मिलता है। इससे फिलहाल देखो और इंतजार करो की रणनीति को उपयुक्त माना जा रहा है।
1. आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) और एमएसीडी (मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस-डायवर्जेंस) जैसे प्रमुख गति संकेतकों ने दैनिक और साप्ताहिक दोनों चार्टों पर नकारात्मक धारणा प्रदर्शित की है।
2. निफ्टी इस समय मासिक चार्ट पर 22,300 के साथ मुख्य बुलिश बिंदु से नीचे है। इससे नीचे रहने से भविष्य में इसमें यहीं पर मजबूत होने का संकेत मिलता है।
3. आरएसआई मासिक चार्ट पर सिमटता दिख रहा है जिससे संकेत मिलता है कि बाजार को ऊंचे स्तरों पर चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।
21,940 पर 50-डीएमए अल्पावधि में निफ्टी के लिए मुख्य समर्थन है, जिसके नीचे सूचकांक को 21,750 के स्तर पर कारोबारी दायरे के निचले स्तर के आसपास समर्थन मिल सकता है। इससे नीचे फिसलने पर यह 20,800 की तरफ जा सकता है।
दूसरी तरफ यदि निफ्टी 50-डीएमए से ऊपर बने रहने में सक्षम रहता है तो इस सूचकांक को तेजी और 20-डीएमए से ऊपर डटे रहना जरूरी होगा। निफ्टी के लिए तेजी फिलहाल 22,575 के स्तरों के आसपास सीमित होती दिख रही है।