वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के बाद आज बाजार की कमजोर शुरुआत हो सकती है। अमेरिकी बाजार की बात करें तो मंदी के खतरे के बीच डाओ फ्यूचर पर दबाव दिख रहा है। वहीं 13-14 दिसंबर को फेडरल रिजर्व की मॉनिटरी पॉलिसी बैठक होगी। बाजार की नजर इस इवेंट पर है।
वहीं एशियाई बाजार में भी हल्की गिरावट देखने को मिली है। जापान के निक्केई में 0.40 फीसदी, कोरिया के KOSPI में 0.34 फीसदी की गिरावट है। वहीं SGX Nifty में भी 70 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है।
डॉलर इंडेक्स की बात करें तो वो 104.76 के स्तर पर है। कच्चे तेल का भाव ग्लोबल मार्केट में 77 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर है।
वहीं बाजार की बात करें तो आज इस हफ्ते तीन कंपनियां- सुला वाइनयार्ड्स (Sula Vineyards IPO), लैंडमार्क कार्स (Landmark Cars IPO) और अबंस होल्डिंग्स (Abans Holdings IPO)- अपना आईपीओ ला रही हैं। इन तीनों आईपीओ से सामूहिक रूप से 1,858 करोड़ रुपए जुटने की उम्मीद है।