बाजार

Market Closing: आईटी शेयरों में खरीदारी के बावजूद बाजार में गिरावट; सेंसेक्स 153 अंक टूटा; निफ्टी 25046 पर बंद

Market Closing: आईटी शेयरों में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला लेकिन ऑटो समेत चुनिंदा हैवीवेट स्टॉक्स में प्रॉफिट बुकिंग से बाजार नीचे आया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 08, 2025 | 3:58 PM IST

Stock Market Closing Bell, October 8 2025: एशियाई बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (8 अक्टूबर) को बढ़त में खुलने के बावजूद गिरावट में बंद हुए। आईटी शेयरों में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला लेकिन ऑटो समेत चुनिंदा हैवीवेट स्टॉक्स में प्रॉफिट बुकिंग से बाजार नीचे आया।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बढ़त के साथ 81,899.51 अंक पर खुला। बढ़त में खुलने के बाद इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखा गया। कारोबार के दौरान यह 82,257 अंक के हाई और 81,646 अंक के इंट्रा-डे लो तक गया। अंत में यह 153.09 अंक या 0.19 फीसदी की गिरावट लेकर 81,773.66 पर बंद हुआ।

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) मामूली गिरावट के साथ 25,079.75 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 25,192 अंक के इंट्रा-डे हाई और 25,008 अंक के इंट्रा-डे लो तक गया। अंत में यह 62.15 अंक या 0.25 फीसदी गिरकर 25,046 पर बंद हुआ।

जियोजित इन्वेस्टमेंट में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ”इंडेक्स ने एक उतार-चढ़ाव भरा सेशन देखा। इसमें तेज रैली के बाद मुनाफावसूली ने रफ्तार को थाम दिया। निवेशकों में सतर्कता देखी गई क्योंकि वे दूसरी तिमाही के नतीजों से पहले वैल्यूएशन और ग्रोथ के अनुमान का दोबारा मूल्यांकन कर रहे हैं। सेक्टोरल ट्रेंड्स मिले-जुले रहे। आईटी शेयरों ने मजबूत डिमांड और आकर्षक वैल्यूएशन के चलते बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि ऑटो, बैंकिंग और एफएमसीजी सेक्टर मुनाफावसूली के दबाव में रहे। वैश्विक अनिश्चितताओं और अमेरिका में जारी सरकारी शटडाउन के चलते सोने की कीमत ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गई। इससे जोखिम से बचाव की भावना का संकेत मिला। अब निवेशकों की नजर सितंबर की फेडरल रिजर्व (FOMC) बैठक के मिनट्स पर टिकी है, जिससे फेड की नीतिगत दिशा का संकेत मिल सकता है।”

उन्होंने कहा, ”आगे चलकर, जहां वैश्विक घटनाक्रम महत्वपूर्ण बने रहेंगे, वहीं बाजार का ध्यान अब घरेलू कंपनियों के नतीजों, मैक्रोइकनॉमिक डेटा और आने वाले त्योहारों के सीजन पर केंद्रित रहेगा।”

Top Losers & Gainers

ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में क्रमशः 0.73 फीसदी और 0.52 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। सेक्टोरल मोर्चे पर देखें तो निफ्टी आईटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर सभी सेक्टर्स लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी आईटी इंडेक्स में 1.51 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

आईटी शेयरों में इंफोसिस, टीसीएस, कोफोर्ज, एलटीआई माईंडट्री, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा जैसे शेयरों में अच्छी तेजी रही। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी रियल्टी, मीडिया, ऑटो और एनर्जी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। निफ्टी बैंक, एफएमसीजी, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, मेटल और ऑयल एंड गैस इंडेक्स भी 1 फीसदी तक टूटे।

Global Markets

एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार मिले-जुले रुख देखने को मिला। हांगकांग का Hang Seng इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 0.89 फीसदी गिर गया। जापान का Nikkei इंडेक्स 0.22 फीसदी बढ़ा। चीन और दक्षिण कोरिया के बाजार छुट्टियों के कारण बंद रहे।

दूसरी ओर, वर्ल्ड बैंक ने चीन की अर्थव्यवस्था के 2025 में 4.8% वृद्धि करने की उम्मीद जताई है। यह अप्रैल में 4% अनुमान से अधिक है और बीजिंग के लगभग 5 फीसदी जीडीपी ग्रोथ के लक्ष्य के करीब है।

वैश्विक बाजारों की बात करें तो वॉल स्ट्रीट में मंगलवार को कमजोरी का प्रदर्शन किया। न्यूयॉर्क फेडरल रिजर्व के सर्वे में उपभोक्ता उम्मीदों में गिरावट और मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी की चेतावनी सामने आई। यह रिपोर्ट इसलिए भी महत्वपूर्ण रही क्योंकि अमेरिका में सरकारी डेटा जारी करने पर पॉलिटिकल गतिरोध के कारण सातवें दिन भी शटडाउन जारी था।

वहीं, एआई आधारित बाजार को लेकर चिंता फिर उभर आई। रिपोर्ट्स में कहा गया कि Oracle के क्लाउड मार्जिन विश्लेषकों की अपेक्षा से कम हैं और कंपनी कुछ Nvidia चिप किराए के सौदों में घाटा उठा रही है। इस खबर के चलते ओरेकल (Oracle) के शेयर 2.5 प्रतिशत गिर गए। इसके अलावा डाउ जोंस 0.2 फीसदी, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.38 प्रतिशत और नैस्डैक इंडेक्स 0.67 फीसदी गिरकर बंद हुआ।

Tata Capital IPO

ग्रे मार्केट में प्रीमियम में लगातार गिरावट के बावजूद टाटा कैपिटल का आईपीओ बुधवार को अप्लाई करने के लास्ट दिन पूरी तरह बुक हो गया। टाटा कैपिटल लिमिटेड का ₹15,512 करोड़ का आईपीओ आखिरी दिन दोपहर तक पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। एनएसई के वेबसाइट के अनुसार, इश्यू को दोपहर 3:30 बजे तक 1.93 गुना बोलियां मिली। सबसे ज्यादा मांग क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) की रही। उन्होंने आईपीओ को 3.39 गुना बुक किया। नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) ने 1.97 गुना और रिटेल निवेशकों ने 1.07 गुना सब्सक्राइब किया।

First Published : October 8, 2025 | 8:11 AM IST