बाजार

Stock Market Holiday Today: NSE, BSE में आज नहीं होगी ट्रेडिंग, ये है वजह

Stock Market Holiday Today: BSE-NSE पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 14 नवंबर को कोई ट्रेडिंग नहीं होगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 14, 2023 | 8:41 AM IST

Stock Market Holiday Today: भारतीय शेयर बाजार में आज कोई कारोबार देखने को नहीं मिलेगा। दीवाली बलिप्रतिपद के अवसर पर शेयर बाजार आज यानी मंगलवार को बंद है।

BSE-NSE पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 14 नवंबर को कोई ट्रेडिंग नहीं होगी।

जानें किन-किन बाजारों की आज है छुट्टी?

14 नवंबर को इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और SLB सेगमेंट में पूरे दिन ट्रेडिंग नहीं होगी। इसके अलावा, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स सेगमेंट भी आज बंद रहेंगे ।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के अनुसार, MCX मंगलवार को फर्स्ट हाफ में ट्रेडिंग के लिए बंद रहेगा। शाम 5 बजे के आसपास कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट इवनिंग सेशन के लिए खुल जाएगा।

Stock Market Holidays November 2023: नवंबर में अब कब है बाजार की छुट्टी?

  • 18 नवंबर- शनिवार
  • 19 नवंबर- रविवार
  • 25 नवंबर – शनिवार
  • 26 नवंबर – रविवार
  • 27 नवंबर – गुरु नानक जयंती

कल कैसी थी बाजार की चाल?

संवत 2080 के पहले सत्र में जोरदार बढ़त दर्ज करने के एक दिन बाद हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 325.58 अंक यानी 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 64,933.87 अंक पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 82 अंक यानी 0.42 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,443.55 अंक पर बंद हुआ।

First Published : November 14, 2023 | 8:41 AM IST