बाजार

शेयर बाजार गुलजार, आठवें दिन की तेजी से सेंसेक्स का नया मुकाम

Published by
सुन्दर सेतुरामन
Last Updated- May 02, 2023 | 10:34 PM IST

सेंसेक्स ने मंगलवार को लगतार आठवें कारोबारी स्तर में तेजी दर्ज की और इसी के साथ कैलेंडर वर्ष 2023 में इस सूचकांक ने ऊंचाई का नया स्तर दर्ज कर लिया है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) से लगातार निवेश और सकारात्मक आ​र्थिक आंकड़ों से बाजार की तेजी को मदद मिली।

मंगलवार को सेंसेक्स 242 अंक या 0.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 61,354 पर बंद हुआ, जो 20 दिसंबर 2022 के बाद से उसका सबसे ऊंचा स्तर है।
पिछले आठ सत्रों में यह सूचकांक 1,787 अंक या 3 प्रतिशत की बढ़त बना चुका है।

बाजार के लिए एक महीने से कम समय में यह इतनी ज्यादा तेजी का दूसरा उदाहरण है। 29 मार्च और 13 अप्रैल के बीच, सेंसेक्स ने लगातार 9 कारोबारी सत्रों में तेजी दर्ज की।

निफ्टी 82 अंक या 0.5 प्रतिशत चढ़कर 18,147 पर बंद हुआ जो 18 जनवरी के बाद से सबसे बड़ी तेजी है। 50 शेयर वाले इस सूचकांक ने लगातार छठे दिन तेजी दर्ज की।

सेंसेक्स में तेजी मिश्रित वै​श्विक रुझानों के बावजूद दर्ज की गई है। आस्ट्रेलिया और यूरोप में ​इ​क्विटी बाजार दर वृद्धि की चिंताओं के बीच या तो सुस्त बने रहे या इनमें गिरावट दर्ज की गई।

Also Read: 2 सालों में अप्रैल में सेंसेक्स का सबसे कम उतार-चढ़ाव

मंगलवार को आस्ट्रेलियन सेंट्रल बैंक ने दरें 25 आधार अंक तक बढ़ा दीं और कहा कि आगे भी दर वृद्धि की जा सकती है। फेडरल रिजर्व की मंगलवार से शुरू हो रही दो-दिवसीय बैठक से पहले भी कुछ अनि​श्चितताएं बनी हुई थीं। फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में 25 आधार अंक तक का इजाफा किए जाने का अनुमान है।

घरेलू संदर्भ में, सकारात्मक FPI प्रवाह और आ​र्थिक आंकड़े से धारणा मजबूत बनी हुई है। मंगलवार को, FPI ने करीब 2,000 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, भले ही घरेलू निवेशकों ने करीब 400 करोड़ रुपये की बिकवाली की।

First Published : May 2, 2023 | 10:34 PM IST