बाजार

State bonds: 8 राज्यों ने बॉन्ड से जुटाए 14,092 करोड़ रुपये

इन बॉन्डों की यील्ड 7.36 प्रतिशत से लेकर 7.37 प्रतिशत के बीच है।

Published by
अंजलि कुमारी   
Last Updated- July 02, 2024 | 10:29 PM IST

चालू तिमाही की पहली स्टेट बॉन्ड नीलामी में 8 राज्यों ने मंगलवार को 14,092 करोड़ रुपये जुटाए हैं। आंध्र प्रदेश ने सबसे ज्यादा 5,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिसके 5 बॉन्ड 9, 12, 17 और 24 साल पर परिपक्व होंगे। इन बॉन्डों की यील्ड 7.36 प्रतिशत से लेकर 7.37 प्रतिशत के बीच है।

केंद्र सरकार और राज्य सरकार के 10 साल के बॉन्ड यील्ड का स्प्रेड 34 आधार अंक से 38 आधार अंक के बीच है। इक्रा की एक रिपोर्ट के मुताबिक बजट में कर विभाजन में वृद्धि और पूंजीगत व्यय ऋण की व्यवस्था के कारण कुल मिलाकर राज्यों द्वारा जारी किए जाने वाले स्टेट बॉन्ड की मात्रा पहले के 2.6 लाख करोड़ रुपये के अनुमान की तुलना में कम रहने की संभावना है।

यह सांकेतिक उधारी साल दर साल 38.5 प्रतिशत उधारी को दर्शाती है। नोट में यह भी कहा गया है कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात और कर्नाटक की तिमाही के लिए बढ़ी हुई कुल राशि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 73,200 करोड़ रुपये अधिक है।

First Published : July 2, 2024 | 10:29 PM IST