Categories: बाजार

बिकवाली से आई गिरावट शार्ट कवरिंग ने संभाली

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 12:07 AM IST

शेयर बाजार गुरुवार को भी गिरावट लेकर बंद हुआ। तेल, कैपिटल गुड्स, टेक्नोलॉजी, ऑटो और पावर सेक्टर के शेयरों में बिकवाली की दबाव रहा। हालांकि दोपहर से पहले बाजार में जिस तरह की गिरावट थी शाम तक वह बहुत हद तक सुधर गई।


यह सुधार निचले स्तरों पर हुई खरीदारी और शार्ट कवरिंग की वजह से देखी गई। अंतरराष्ट्रीय को देखते हुए सुबह के सत्र में जम कर बिकवाली हुई लेकिन दोपहर बाद बाजार में खासी खरीदारी आ गई। रिलायंस कम्युनिकेशन, एचडीएफसी, स्टेट बैंक, भारती एयरटेल में खरीदारी हुई लेकिन रिलायंस इंड., एल ऐंड टी, इंफोसिस और टीसीएस जैसे शेयरों में बिकवाली जारी रही।

तरलता के संकट में सुधार की उम्मीद में वित्तीय क्षेत्र और बैंकों के चुनींदा शेयरों में सुधार आ गया। सुबह सेंसेक्स 524 अंकों की गिरावट के साथ 10,285 अंकों पर खुला और बिकवाली के दबाव में करीब 791 अंक कमजोर होकर 10,018 अंकों पर पहुंच गया। लेकिन निचले स्तरों पर खरीदारी बढ़ जाने से कारोबार खत्म होने पर यह कुल 228 अंकों की गिरावट लेकर 10,581 अंकों पर बंद हुआ।

जबकि निफ्टी 69 अंक फिसलकर 3269 पर बंद हुआ। सेक्टरों में तेल और कैपिटल गुड्स सेक्टर 5-5 फीसदी गिरे, आईटी 4 फीसदी कमजोर हुआ और ऑटो 3.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ। चढ़ने वालों में रियालिटी सेक्टर 5 फीसदी चढ़ा जबकि एफएमसीजी 1.7 फीसदी का इजाफा लेकर बंद हुआ। कुल 2623 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1733 गिरे, 833 चढ़े और बाकी में कोई बदलाव नहीं हुआ।

गिरने वाले शेयरों  हिंडाल्को 12 फीसदी गिरकर 70 रुपए पर आ गया। टाटा मोटर्स 11 फीसदी गिर कर 251 रुपए पर आया। इसके अलावा टीसीएस 8.5 फीसदी गिरकर 495 पर, ग्रासिम और रिलायंस 8-8 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमश: 1371 और 1397 रुपए पर आ गए।

एल ऐंड टी 7.5 फीसदी, महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा 6.7 फीसदी कमजोर पडे। इसके अलावा बीएचईएल 6 फीसदी, इंफोसिस 5 फीसदी, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक और एसीसी 4-4 फीसदी गिरकर बंद हुए।

चढ़ने वालों में रिलायंस कम्युनिकेशन 10 फीसदी चढ़कर बंद हुआ टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस में सबसे ज्यादा 419 करोड़ का कारोबार हुआ जबकि रिलायंस कैपिटल में 258.55 करोड़, आईसीआईसीआई बैंक 239.25 करोड़, स्टेट बैंक 212.85 करोड़ और एल ऐंड टी 170.60 करोड़ का कारोबार हुआ। वॉल्यूम के मामले में सबसे ज्यादा आईएफसीआई में 1.21 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ।

First Published : October 16, 2008 | 9:46 PM IST