बाजार

Shoora Designs IPO Listing: पहले ही दिन दोगुना मुनाफा, 90% गेन के साथ धमाकेदार एंट्री

ज्वैलरी बनाने वाली इस कंपनी के आईपीओ में खुदरा निवेशकों ने जमकर उत्साह दिखाया था, यही कारण था कि खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 93.73 गुना भरा था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 29, 2023 | 2:20 PM IST

Shoora Designs IPO Listing: हीरा और हीरे की ज्वैलर बनाने वाली कंपनी शूरा डिजाइन्स (Shoora Designs) के शेयरों की आज मार्केट में दमदार एंट्री की है। इस SME कंपनी के शेयर 48 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। आज बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसने 91.20 रुपये पर एंट्री की है, यानी कि आईपीओ निवेशकों को 90 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला है।

लिस्टिंग के बाद भी शेयरों की तेजी नहीं थमी। फिलहाल यह 95.76 रुपये के भाव पर है यानी कि आईपीओ निवेशकों का पैसा करीब दोगुना हो चुका है।

खुदरा निवेशकों ने जमकर लगाए थे पैसे

शूरा डिजाइन्स का 2.03 करोड़ रुपये का आईपीओ 17-21 अगस्त के बीच खुला था। ज्वैलरी बनाने वाली इस कंपनी के आईपीओ में खुदरा निवेशकों ने जमकर उत्साह दिखाया था, यही कारण था कि खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 93.73 गुना भरा था।

ये भी पढ़ें- Upcoming IPO: अगले हफ्ते आ रहे ये 4 IPO, निवेश करने से पहले पढ़ें पूरी डिटेल्स

ओवरऑल यह इश्यू 64.52 गुना सब्सक्राइब हुआ था। खुदरा निवेशकों के लिए इश्यू का 50 फीसदी आरक्षित था। आईपीओ के जरिए कंपनी ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 4.24 लाख इक्विटी शेयर जारी किए हैं।

कंपनी (Shoora Designs) के बारे में

2021 में बनी शूरी डिजाइन, हीरे और ज्वैलरी बनाती और बेचती है। इसका कारोबार ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही मोड से चलता है। इसके अधिकतर होलसेलर्स और रिटेलर्स ग्राहक गुजरात सूरत और महाराष्ट्र के मुंबई से हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2022 में इसे 3.91 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले ही वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 11.46 लाख रुपये पर पहुंच गया।

ये भी पढ़ें- Swiggy IPO: फूड डिलीवरी कंपनी ने शुरू की आईपीओ की तैयारी, 8 इनवेस्टमेंट बैंकरों से बातचीत जारी

First Published : August 29, 2023 | 12:41 PM IST