शेयर बाजार

जाइडस लाइफसाइंसेज का शेयर 52-सप्ताह के हाई पर! अधिग्रहण और वैश्विक विस्तार से मिली मजबूती

जून तिमाही के प्रदर्शन के अलावा यह बढ़त घरेलू कारोबार की सतत वृद्धि तथा अमेरिकी पोर्टफोलियो में इजाफे की उम्मीदों से आई है।

Published by
राम प्रसाद साहू   
Last Updated- September 23, 2025 | 9:59 PM IST

फार्मा क्षेत्र की दिग्गज जाइडस लाइफसाइंसेज का शेयर अपने 52-सप्ताह के शीर्ष स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है और पिछले महीने तिमाही परिणामों की घोषणा के बाद से 10 प्रतिशत बढ़ चुका है। जून तिमाही के प्रदर्शन के अलावा यह बढ़त घरेलू कारोबार की सतत वृद्धि तथा अमेरिकी पोर्टफोलियो में इजाफे की उम्मीदों से आई है।

इसके अलावा जाइडस लाइफसाइंसेज और उसकी सहायक कंपनी जाइडस वेलनेस के कई अधिग्रहणों ने बहुत-सी श्रेणियों में इसकी मौजूदगी बढ़ा दी है और विकास के नए अवसर मुहैया कराए हैं। वित्त वर्ष 26 में लगभग 16 प्रतिशत की बढ़त हासिल करने वाला यह शेयर इस समय वित्त वर्ष 27 के प्राइस टु अर्निंग अनुमानों के 25 गुना पर कारोबार कर रहा है।

इस साल मार्च से कंपनी ने कई अधिग्रहणों के साथ-साथ विशेष परिसंपत्तियां भी हासिल की हैं। उसने मार्च में 25.7 करोड़ यूरो में फ्रांस की एम्प्लिट्यूड सर्जिकल का अधिग्रहण किया, जो शरीर के निचले अंगों के आर्थोपेडिक्स की सर्जिकल तकनीक के वैश्विक बाजार में अग्रणी कंपनी है। इस साल जून में अमेरिका की एजेनस के बायोलॉजिक संयंत्रों का 14.1 डॉलर में अधिग्रहण किया। इस तरह कंपनी को वैश्विक बायोलॉजिक्स अनुबंध विकास और विनिर्माण संगठन श्रेणी में प्रवेश करने में मदद मिली है।

पिछले महीने कंपनी की सहायक कंपनी जाइडस वेलनेस ने ब्रिटेन के डिजिटल उपभोक्ता स्वास्थ्य सेवा प्लेटफॉर्म कम्फर्ट क्लिक (सीसीएल) का 23.9 करोड़ पाउंड (2,800 करोड़ रुपये) में अधिग्रहण किया। जेडडब्ल्यूएल मुख्य रूप से खाद्य और पोषण के साथ-साथ व्यक्तिगत देखभाल श्रे​णियों में काम करती है। यह सौदा वित्त वर्ष 25 के ईवी/बिक्री के 1.8 गुना मूल्य का है। यह जेडडब्ल्यूएल का पहला विदेशी अधिग्रहण है तथा विटामिन, खनिज और पूरक (वीएमएस) श्रेणी में प्रवेश है।

शेयरखान रिसर्च का मानना ​​है कि सीसीएल का अधिग्रहण ब्रिटेन और यूरोप में अपनी मौजूदगी के जरिये जेडडब्ल्यूएल की वैश्विक क्षमताओं को मजबूत करने और अपने डिजिटल-फर्स्ट दृष्टिकोण के जरिये डिजिटल स्वास्थ्य और व्यक्तिगत देखभाल क्षेत्र में जेडडब्ल्यूएल की उपस्थिति बढ़ाने में मदद करेगा। जेडडब्ल्यूएल को वित्त वर्ष 26 में दो अंकों में राजस्व वृद्धि और मार्जिन में सुधार का भरोसा है।

ब्रोकरेज को उम्मीद है कि जेडडब्ल्यूएल वित्त वर्ष 25 से वित्त वर्ष 27 के दौरान राजस्व और शुद्ध लाभ में क्रमशः 12 प्रतिशत और 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करेगी। कंपनी के अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने से शेयरखान रिसर्च को बेहतर मूल्यांकन की उम्मीद दिख रही है और उसने इस शेयर पर खरीद रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य संशोधित करके 2,688 रुपये कर दिया है।

First Published : September 23, 2025 | 9:54 PM IST