शेयर बाजार

बिड़ला के एंट्री करते ही 7 फीसदी चढ़ गया Vodafone Idea का शेयर

Published by
भाषा
Last Updated- April 21, 2023 | 6:27 PM IST

दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया का शेयर शुक्रवार को लगभग सात प्रतिशत चढ़ गया। आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला के कंपनी के निदेशक मंडल में बतौर कार्यकारी निदेशक फिर से शामिल होने से शेयर में तेजी आई।

कुमार मंगलम बिड़ला वोडाफोन आइडिया के निदेशक मंडल में गैर-कार्यकारी (non-executive) और गैर-स्वतंत्र (non-independent) भूमिका में बतौर अतिरिक्त निदेशक (additional director) शामिल हुए हैं। इसके बाद, शुक्रवार को BSE में कंपनी का शेयर 6.93 प्रतिशत चढ़कर 6.48 रुपये पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान यह 9.73 की बढ़त के साथ 6.65 रुपये प्रति शेयर तक पहुंचा था। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में यह 6.61 प्रतिशत चढ़कर 6.45 रुपये पर बंद हुआ।

बिड़ला ने वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के गैर-कार्यकारी चेयरमैन का पद अगस्त 2021 में छोड़ दिया था।

कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजारों को सूचित किया, ‘कंपनी के निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में कुमार मंगलम बिड़ला को 20 अप्रैल 2023 से अतिरिक्त निदेशक (गैर कार्यकारी एवं गैर-स्वतंत्र) नियुक्त किया है।’

First Published : April 21, 2023 | 6:27 PM IST