शेयर बाजार

Vikran Engineering IPO मिला या नहीं? फटाफट चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, ग्रे मार्केट से क्या मिल रहे संकेत

Vikran Engineering IPO: निवेशकों से मजबूत डिमांड मिलने और 23 गुना से जायदा सब्सक्रिप्शन मिलने के बाद आईपीओ अप्लाई करने के लिए शुक्रवार (29 अगस्त) को बंद हो गया था।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- September 01, 2025 | 10:50 AM IST

Vikran Engineering IPO allotment: विक्रान इंजीनियरिंग आईपीओ के अलॉटमेंट को सोमवार (1 सितंबर 2025) को फाइनल होने की उम्मीद है। निवेशकों से मजबूत डिमांड मिलने और 23 गुना से जायदा सब्सक्रिप्शन मिलने के बाद आईपीओ अप्लाई करने के लिए शुक्रवार (29 अगस्त) को बंद हो गया था। आईपीओ 26 अगस्त से 28 अगस्त तक सब्सक्राइब करने के लिए खुला था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को 5,57,11,341 शेयरों के मुकाबले 1,38,57,62,924 शेयरों के लिए सब्सक्रिप्शन मिला।

Vikran Engineering IPO Allotment कैसे चेक करें

विक्रान इंजीनियरिंग आईपीओ अलॉटमेंट को अंतिम रूप दिए जाने के बाद निवेशक बीएसई, एनएसई या रजिस्ट्रार की आधिकारिक बिगशेयर सर्विसेसज (Bigshare Services) पर भी अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सितंबर के पहले हफ्ते में धमाकेदार शुरुआत, 7 नए IPOs और 13 कंपनियों की लिस्टिंग से मचेगी हलचल

BSE पर Vikran Engineering IPO अलॉटमेंट चेक करने का प्रॉसेस

1. Vikran Engineering IPO या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाए।

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद अगला ऑप्शन issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।

4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।

5. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और Vikran Engineering IPO का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

विक्रान इंजीनियरिंग आईपीओ (Vikran Engineering IPO) का अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://ipo.bigshareonline.com/ipo_status.html पर भी चेक कर सकते हैं।

Vikran Engineering IPO GMP

विक्रान इंजीनियरिंग आईपीओ के नॉन-लिस्टेड शेयर सोमवार को ग्रे मार्केट में मामूली प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। बाजार गतिविधियों पर नज़र रखने वाले सूत्रों ने बताया कि मंगल इलेक्ट्रिकल आईपीओ के शेयर 103 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। यह इश्यू के अपर प्राइस बैंड 97 रुपये से 6 रुपये ज्यादा है और करीब 6.19 % का ग्रे मार्केट प्रीमियम दर्शाता है।

यह भी पढ़ें: Tata Capital IPO: सितंबर के आखिर में आएगा टाटा कैपिटल का आईपीओ, ₹17,200 करोड़ जुटाने की योजना

Vikran Engineering IPO allotment date, listing date

विक्रान इंजीनियरिंग आईपीओ बोली लगाने के लिए शुक्रवार (28 अगस्त) को बंद हुआ। विक्रान इंजीनियरिंग आईपीओ के अलॉटमेंट को सोमवार (1 सितंबर ) को फाइनल किया जा सकता है। मंगलवार, 2 अगस्त को निवेशकों को डीमैट खाते में कंपनी के शेयर प्राप्त होंगे। विक्रान इंजीनियरिंग आईपीओ के शेयर बुधवार (3 सितंबर) को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं।

First Published : September 1, 2025 | 10:24 AM IST