facebookmetapixel
महाराष्ट्र में एक नवंबर से चीनी मिलें शुरू करेगी गन्ना पेराई, ₹3,550 प्रति टन के हिसाब से मिलेगी एफआरपीRBI के फैसले के बाद क्या करें निवेशक? MF के जरिए बॉन्ड में लगाएं पैसा या बना लें दूरीCabinet Decisions: असम में NH-715 के कलियाबोर-नुमालीगढ़ खंड को चौड़ा करने को मिली मंजूरी, खर्च होंगे ₹6,957 करोड़अमेरिकी सरकार का शटडाउन: वीजा और प्रवासन आवेदकों पर असरअगली पॉलिसी में RBI सस्ता कर सकता है कर्ज! एनॉलिस्ट का अनुमान- आगे 25-75 bps घट सकती हैं ब्याज दरेंGST रेट कट का दिखा असर, सितंबर में कलेक्शन 9% बढ़कर ₹1.89 लाख करोड़ के पार निकलाRabi Crops MSP Hike: किसानों को दिवाली तोहफा! सरकार ने रबी फसलों की MSP बढ़ाई, गेहूं पर ₹160/ क्विंटल का इजाफासाल दर साल 27% गिरी टेक हायरिंग, भारत में IT और इंजीनियरिंग नौकरियों की मांग धीमीCabinet Decisions: दलहन आत्म​निर्भरता मिशन को मंजूरी, ₹11,400 करोड़ खर्च से 2 करोड़ किसानों को होगा लाभUPI ट्रांजेक्शन पर कोई फीस नहीं, EMI चूकने पर फोन डिजिटल तरीके से हो सकता है लॉक!

हर शेयर पर 1 फ्री शेयर दे रही ये कंपनी, फायदा उठाने का लास्ट चांस; 6 महीने में 90% चढ़ चुका है स्टॉक का भाव

रिचफील्ड फाइनेंशियल ने 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर बांटने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि कंपनी हर 1 शेयर पर 1 मुफ्त शेयर देगी।

Last Updated- February 13, 2025 | 9:11 AM IST
Nazara Technologies Stock Split and Bonus Share

Bonus Issue: फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर की कंपनी रिचफील्ड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Richfield Financial Services Ltd) 1 शेयर पर 1 मुफ्त शेयर दे रही है। कंपनी के शेयर शुक्रवार (14 फरवरी) को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। कंपनी के शेयर पिछले तीन महीने में 35 फीसदी चढ़ चुके हैं। कंपनी ने 20 दिसंबर 2024 को बोनस इश्यू देने का ऐलान किया था। इससे पहले जून 2024 में रिचफील्ड फाइनेंशियल अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा भी दे चुकि है।

रिचफील्ड फाइनेंशियल ने मंगलवार को शेयर बाजार को बताया, ”हम आपको बताना चाहते हैं कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 20 दिसंबर, 2024 को हुई अपनी बैठक में बोनस शेयर जारी करने के लिए शेयरहोल्डर्स की एलिजिबिलिटी तय करने को लेकर शुक्रवार (14 फरवरी 2025) को “रिकॉर्ड डेट” फाइनल की है।

रिचफील्ड फाइनेंशियल बोनस इश्यू

रिचफील्ड फाइनेंशियल ने 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर बांटने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि कंपनी हर 1 शेयर पर 1 मुफ्त शेयर देगी। रिचफील्ड फाइनेंशियलके शेयर शुक्रवार (14 फरवरी) को रिकॉर्ड डेट पर ट्रेड करेंगे। वहीं, कंपनी के शेयर बुधवार को BSE पर 1.97% चढ़कर 106.30 रुपये के भाव पर बंद हुए।

रिचफील्ड फाइनेंशियल शेयर हिस्ट्री

फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर कंपनी के शेयर का प्रदर्शन पिछले एक महीने में लगभग सपाट रहा है। वहीं, पिछले तीन महीने में स्टॉक 50.35 और पिछले छह महीने में 90.95% चढ़ चुका है। स्टॉक ने पिछले एक साल में 380.56% का तगड़ा रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 132.67 रुपये जबकि 52 वीक लो 23.22 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 39.86 करोड़ रुपये है।

शेयर खरीदने पर आपको होगा फायदा?

बोनस शेयर आमतौर पर उन निवेशकों को दिया जाता है जिनके पास लम्बे समय से कंपनी के शेयर हो। जो शेयरधारक एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट से पहले शेयरों खरीद लेते हैं, वे कंपनी से बोनस शेयर प्राप्त करने के एलिजिबल हैं। बोनस शेयर किसी कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों को दिए जाने वाले मुफ़्त शेयर हैं। एक शेयरहोल्डर को मिलने वाले बोनस शेयरों की संख्या इस पर आधारित होती है कि उनके पास पहले से कितने शेयर हैं।

First Published - February 13, 2025 | 9:02 AM IST

संबंधित पोस्ट