Tata Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड का जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 50 फीसदी से ज्यादा गिरकर 311.60 करोड़ रुपये रह गया। जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 712.09 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी की ऑपरेशनल कमाई बढ़कर 4216.94 करोड़ रुपये हो गई। यह पिछले साल इसी अवधि में ₹3297.70 करोड़ थी। टाटा ट्रेंट की शुरुआत साल 1998 में हुई थी। यह वेस्टसाइड (Westside), जूडियो (Zudio), उत्सा (Utsa) जैसे फैशन और लाइफस्टाइल ब्रांड्स को चलाती है। कंपनी लगातार भारत में अपने रिटेल नेटवर्क को बढ़ा रही है और निवेशकों के लिए एक भरोसेमंद नाम बन चुकी है।
ट्रेंट के मार्च तिमाही के नतीजे कमजोर रहने के बावजूद ब्रोकरेज कंपनियों ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है। साथ ही स्टॉक के आगे चलकर 30 फीसदी तक अपसाइड देने की संभावना जताई है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFL) ने ट्रेंट पर अपनी रेटिंग BUY पर बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 6,900 रुपये का टारगते प्राइस रखा है। इस तरह, स्टॉक आगे चलकर निवेशकों को 28% का अपसाइड मिल सकता है।
ब्रोकरेज का कहना है कि ट्रेंट का ग्रोथ रेट लगातार नरम बना हुआ है। हालांकि, खर्च करने योग्य आय में कमजोरी के बावजूद ग्रोथ मजबूत बनी हुई है। जूडियो की स्टोर की संख्या में वृद्धि से वित्त वर्ष 2025-26 में ग्रोथ को मदद मिलेगी। हालांकि, फैशन और स्टार फॉर्मेट्स में सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ (SSSG) में रिकवरी नियर टर्म में फोकस रखने के लिए अहम पहलू रहेगा।
ALSO READ | Tata Group की छुपी रुस्तम कंपनी देगी डिविडेंड, 5 साल में दिया 368% का रिटर्न
एंटिक ब्रोकिंग ने ट्रेंट लिमिटेड के शेयर पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस घटाकर 6,646 रुपये कर दिया है। पहले यह 6,801 रुपये था। इस तरह स्टॉक में आगे चलकर 24% का अपसाइड दिख सकता है।
ब्रोकरेज के अनुसार, तिमाही के दौरान स्टोर्स की मजबूत वृद्धि के बावजूद संचालन लागत में बढ़ोतरी को सीमित कर दिया। इसके बावजूद, हमारा मानना है कि मौजूदा सुस्त माहौल को देखते हुए फैशन सेगमेंट में मिड-सिंगल डिजिट की लाइक-फॉर-लाइक (LFL) ग्रोथ को अब भी बेहतर प्रदर्शन माना जा सकता है।
ब्रोकरेज ने कहा कि आगे चलकर कंपनी अपने प्रमुख बाजारों में स्टोर की संख्या बढ़ाकर राजस्व को बढ़ावा देगी। ऐसे में इन बाजारों में स्टोर्स की लाइक-फॉर-लाइक (LFL) ग्रोथ पर असर पड़ सकता है। लेकिन कुल मिलाकर राजस्व वृद्धि मजबूत बनी रहेगी। हमारा मानना है कि चौथी तिमाही FY25 में स्टोर्स के तेज विस्तार से पहली तिमाही FY26 से राजस्व प्रदर्शन में सुधार को समर्थन मिलेगा।
ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने ट्रेंट लिमिटेड के स्टॉक पर अपनी खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस घटाकर ₹6,224 कर दिया है। पहले यह 6,662 रुपये था। इस तरह, स्टॉक आगे चलकर निवेशकों को 16% अपसाइड दिखा सकता है। ट्रेंट के शेयर मंगलवार को 5380 रुपये के भाव पर बंद हुए। ब्रोकरेज के अनुसार, लाइक-फॉर-लाइक (LFL) में सिंगल डिजिट नंबर में ग्रोथ के बावजूद मार्च तिमाही में ट्रेंट का एबिटा मार्जिन 100 बेसिस पॉइंट बढ़ गया।
इसके अलावा एक्सिस सिक्योरिट्ज ने भी ट्रेंट लिमिटेड पर अपनी BUY रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि, टारगेट प्राइस को 7100 रुपये से घटाकर 6,650 रुपये कर दिया है।
ALSO READ | Bajaj के 313% रिटर्न देने वाले Multibagger Stock ने घोषित किया 100% फाइनल डिविडेंड! जानें कब है रिकॉर्ड डेट
जनवरी-मार्च तिमाही में ट्रेंट का शुद्ध मुनाफा 50% से ज़्यादा गिरकर ₹311.60 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹712.09 करोड़ था। हालांकि, कंपनी की ऑपरेशनल कमाई बढ़कर ₹4216.94 करोड़ हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹3297.70 करोड़ थी। कंपनी का EBITDA (कमाई से पहले का मुनाफा) ₹656.39 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹377 करोड़ था। EBITDA मार्जिन भी 1.01% बढ़कर 16% हो गया।
ट्रेंट के बोर्ड ने FY25 के लिए ₹5 प्रति शेयर का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। अगर इसे मंजूरी मिलती है तो यह भुगतान कंपनी की 73वीं AGM के चार दिन बाद किया जाएगा। पिछले साल यानी FY24 में कंपनी ने ₹3.20 प्रति शेयर डिविडेंड दिया था, और FY23 में ₹2.20। FY21 में यह डिविडेंड ₹1.10 प्रति शेयर था।
ट्रेंट का शेयर अपने हाई से अभी भी 36% नीचे ट्रेड कर रहा है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 8,345.85 और 52 वीक्स लो 4,197.50 रुपये है। पिछले एक महीने में स्टॉक का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। तीन महीने में स्टॉक 5% और छह महीने में 27.94% गिरा है। एक साल में स्टॉक ने 18.53% जबकि दो साल में 282.36% का रिटर्न दिया है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 1,85,788 करोड़ रुपये है।