facebookmetapixel
HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियतPiyush Pandey Demise: ‘दो बूंद जिंदकी की…’ से लेकर ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ तक, पीयूष पांडे के 7 यादगार ऐड कैम्पेनदिवाली के बाद किस ऑटो शेयर में आएगी रफ्तार – Maruti, Tata या Hyundai?Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजीभारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys Buyback से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयर

Q1 Results के बाद 8% तक गिर गया Tata का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा-बेच दें, अभी और गिर सकता है भाव

Tata Elxsi share price: ब्रोकरेज फर्म चॉइस ब्रोकिंग ने टाटा एलेक्सी के शेयर को बेचने की सलाह दी है। वहीं, टेक्नीकल चार्ट भी शेयर में गिरावट का संकेत दे रहा है।

Last Updated- July 11, 2025 | 1:40 PM IST
Stock market

Tata Elxsi share price: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (11 जुलाई) को टाटा एलेक्सी के शेयर पर दबाव रहा और यह 7.5 प्रतिशत तक गिरकर 5,679 रुपये प्रति शेयर के इंट्रा-डे लो पर आ गया। सुबह 10:40 बजे टाटा एलेक्सी के शेयर 3.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ ₹5,943.40 पर कारोबार कर रहे थे। इसकी तुलना में, बीएसई सेंसेक्स 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,707.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1FY26) के कमजोर नतीजों की रिपोर्ट के बाद टाटा एलेक्सी के शेयर प्राइस में गिरावट आई। शेयर में गिरावट के बीच ब्रोकरेज फर्म चॉइस ब्रोकिंग ने टाटा एलेक्सी के शेयर को बेचने की सलाह दी है। वहीं, टेक्नीकल चार्ट भी शेयर में गिरावट का संकेत दे रहा है।

Tata Elxsi: टारगेट प्राइस ₹4,165| करेंट प्राइस ₹6,139| डाउनसाइड 32%|

ब्रोकरेज फर्म चॉइस ब्रोकिंग ने टाटा एलेक्सी पर अपनी ‘SELL‘ रेटिंग को बरकरार रखा है। साथ ही ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस घटाकर 4,165 रुपये कर दिया है। इस तरह, शेयर में 32% की और गिरावट आ सकती है। शेयर गुरुवार को 6,139 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।

ब्रोकरेज का कहना है कि स्टॉक की वैल्यूएशन मंहगी है। साथ ही कंपनी का प्रदर्शन उम्मीद से कमजोर रहा है। प्रमुख क्षेत्रों में व्यापक कमजोरी देखने को मिली है। स्टॉक अभी FY27E EPS के आधार पर 46x के अत्यधिक महंगे P/E मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है। शॉर्ट टर्म में ऑटोमोटिव और मीडिया एंड कम्युनिकेशन वर्टिकल्स में चुनौतियां बनी रहेंगी।

ALSO READ | TCS Share Price: आय उम्मीद से कम, मुनाफा बेहतर; क्या अब है खरीदारी का मौका?

ब्रोकरेज ने कहा हम उम्मीद करते हैं कि FY26 की दूसरी छमाही में ग्रोथ में तेजी आएगी, जब ऑटो सेक्टर में बड़ी डील्स की रैंप-अप शुरू होगी। टाटा एलेक्सी की यूटिलाइजेशन पर असर पड़ा है। कंपनी ने बड़ी डील्स की तैयारी में वॉल्यूम पहले ही बढ़ा लिया है। हालांकि, इन डील्स की रैंप-अप प्रक्रिया उम्मीद से धीमी हो सकती है। हमने अपना शेयर पर टारगेट प्राइस ₹4,165 रखा है। मौजूदा हाई वैल्यूएशन को देखते हुए हम स्टॉक पर ‘SELL’ रेटिंग बनाए रखते हैं।

Tata Elxsi: Technical Outlook

टाटा एलेक्सी

करेंट प्राइस मूल्य: ₹5,935

टारगेट प्राइस: ₹5,285

डाउनसाइड रिस्क: 11%

सपोर्ट लेवल: ₹5,811; ₹5,721

रेसिस्टेंस: ₹6,020; ₹6,200; ₹6,260

ALSO READ | ₹66 का ये स्टॉक कर सकता है मालामाल! 5 साल में ₹1 लाख को बना दिया ₹14 लाख, मोतीलाल ओसवाल ने दी BUY रेटिंग

Tata Elxsi Q1 Results

डिजाइन और प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी टाटा एलेक्सी का चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 21.5 प्रतिशत घटकर 144.36 करोड़ रुपये रहा है। व्यापक आर्थिक अनिश्चितता, शोध एवं विकास खर्च तथा निर्णय लेने को प्रभावित करने वाले उद्योग-विशिष्ट मुद्दों के कारण कंपनी का मुनाफा घटा है। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी है। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 184.07 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 3.7 प्रतिशत घटकर 892.2 करोड़ रुपये रह गई, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 926.45 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर कंपनी के लाभ और राजस्व में क्रमशः 16.2 प्रतिशत और 1.7 प्रतिशत की गिरावट आई है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश/बेचने की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - July 11, 2025 | 1:40 PM IST

संबंधित पोस्ट