facebookmetapixel
Gold-Silver के भाव नई ऊंचाई पर, विदेशी बाजार में भी टूटे सारे रिकॉर्डHDFC AMC Share: Q2 में मजबूत मुनाफे के बावजूद गिरा शेयर, ब्रोकरेज हाउस बोले – लगाए रखें पैसा, टारगेट प्राइस बढ़ायाअमेरिका में अदाणी केस पर ब्रेक, अमेरिकी शटडाउन के चलते SEC की कार्रवाई रुकी₹173 करोड़ का बड़ा घोटाला! सेबी ने IEX में इनसाइडर ट्रेडिंग का किया पर्दाफाशL&T, Tata Power समेत इन 3 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट, ब्रोकरेज ने बताए टारगेट और स्टॉप लॉसQ2 results today: Infosys और Wipro समेत 60 से ज्यादा कंपनियों के आज आएंगे नतीजे, चेक करें पूरी लिस्ट₹1,800 से लेकर ₹5,150 तक के टारगेट्स, मोतीलाल ओसवाल ने इन तीन स्टॉक्स पर दी BUY की सलाहStocks to watch today, Oct 16: Infosys से लेकर Wipro, Axis Bank और Jio Fin तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शनStock Market Update : शेयर बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 320 अंक ऊपर; निफ्टी 25400 के पारअगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटा

Stocks to Watch: IndusInd से लेकर NMDC, Muthoot Fin और Zydus Life तक, आज इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन

खनन और खनिज कंपनी एनएमडीसी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए अंतरिम डिविडेंड पर विचार करने के लिए 17 मार्च, 2025 को बैठक आयोजित की है।

Last Updated- March 17, 2025 | 8:50 AM IST
Stocks to Watch today

Stocks to Watch: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार की सोमवार (17 मार्च) को पॉजिटिव शुरुआत हो सकती है। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स में बढ़त के साथ ओपनिंग देखने को मिल सकती है।

इस बीच आज इन स्टॉक्स पर रखें फोकस;

IndusInd Ban share price: हाल ही में बैंक की नेट वर्थ पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में उठाई गई चिंताओं के बावजूद इंडसइंड बैंक के शेयरधारकों को बैंक की पूंजी पर्याप्तता के बारे में आश्वस्त करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 15 मार्च को कहा कि बैंक के पास पर्याप्त पूंजी है और बैंक की वित्तीय स्थिति संतोषजनक बनी हुई है।

Read: NFO Alert: लॉन्ग टर्म में फाइनेंशियल ग्रोथ चाहिए? Tata MF के इस नए इंडेक्स फंड में कर सकते हैं निवेश; ₹5000 से करें शुरुआत

Infosys share price: आईटी कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है कि उसने इंफोसिस मैककैमिश सिस्टम्स एलएलसी (मैककैमिश) और मैककैमिश के कुछ ग्राहकों के बीच एक समझौता किया है। प्रस्तावित समझौते की शर्तों के तहत मैककैमिश ने मामलों को निपटाने के लिए एक फंड में 1.75 करोड़ डॉलर का भुगतान करने पर सहमति व्यक्त की है।

Welspun Specialty Solutions share price: वेलस्पन स्पेशलिटी को सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट्स की सीरीज के लिए लगभग 4,050 टन स्टेनलेस स्टील सीमलेस बॉयलर ट्यूब की आपूर्ति को लेकर भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) से औपचारिक खरीद कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कॉन्ट्रैक्ट का लास्ट प्राइस 23.178 करोड़ रुपये (जीएसटी को छोड़कर) है और अगले 13 महीनों (अप्रैल 2026) के दौरान एग्जिक्यूट होने की उम्मीद है।

Read: NFO: आज से खुल गए SBI MF के दो नए NFO, PSU Banks में निवेश का सुनहरा मौका; चेक करें जरूरी डिटेल

NMDC share price: खनन और खनिज कंपनी एनएमडीसी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए अंतरिम डिविडेंड पर विचार करने के लिए 17 मार्च, 2025 को बैठक आयोजित की है।

Muthoot Finance share price: भारत की अग्रणी गोल्ड फाइनेंसर कंपनी ने 13 मार्च, 2025 को 1 लाख करोड़ रुपये की एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) की उपलब्धि हासिल कर ली है।

KEC International share price: आरपीजी समूह की कंपनी ने अपने विभिन्न व्यवसायों के लिए 1,267 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर प्राप्त किए हैं, जिनमें ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन वर्टिकल (पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) से 800 केवी एचवीडीसी और 765 केवी ट्रांसमिशन लाइन ऑर्डर और अमेरिका में टावरों, हार्डवेयर और खंभों की आपूर्ति), और केबल्स वर्टिकल (भारत और विदेशों में विभिन्न प्रकार के केबल और कंडक्टरों की आपूर्ति) शामिल हैं।

Tata Communications share price: निदेशक मंडल ने 14 मार्च, 2025 से एन. गणपति सुब्रमण्यम (गैर-कार्यकारी, गैर-स्वतंत्र निदेशक) को कंपनी के निदेशक मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

IRFC share price: भारतीय रेलवे वित्त निगम के निदेशक मंडल की भी आज, सोमवार, 17 मार्च, 2025 को बैठक होगी। इसमें वित्त वर्ष 25 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर विचार और मंजूरी दी जायेगी।

Power Grid share price: पावर उत्पादन कंपनी ने दो ट्रांसमिशन परियोजनाओं में 341.57 करोड़ रुपये निवेश करने का निर्णय लिया है।

Zydus Lifesciences share price: दवा कंपनी जायडस लाइफ ने कहा कि उसे डायरिया के साथ चिड़चिड़ा आंत्र सिंड्रोम (आईबीएस-डी) के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एलुक्सैडोलाइन टैबलेट, 75 मिलीग्राम और 100 मिलीग्राम के उत्पादन के लिए अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से अंतिम मंजूरी मिल गई है।

First Published - March 17, 2025 | 8:38 AM IST

संबंधित पोस्ट