Stocks To Buy Today, 26 March: एनएसई का निफ्टी 21,964 के निचले स्तर से 1,900 से अधिक अंकों की रिकवरी के बाद मुनाफावसूली के दौर में प्रवेश कर गया है। फिर भी इंडेक्स का ओवरऑल रुझान तेजी का बना हुआ है। नीचे की ओर 23,400 को सपोर्ट प्रदान करना चाहिए। वहीं, ऊपर की ओर 23,869 को शॉर्ट टर्म रेसिस्टेंस के रूप में काम करने की उम्मीद है। इसके ऊपर 24,125 पर रेसिस्टेंस देखा जा सकता है।
इन 2 स्टॉक्स को खरीदने की सलाह
शेयर की कीमत बड़े कंसोलिडेशन से बाहर निकलने के कगार पर है। यह अपने 52-वीक और अब तक के उच्चतम स्तर के आसपास मंडरा रहा है। शेयर सभी महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज से ऊपर है। डेली रेलटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 50 से ऊपर पहुंच गया है। यह एक स्थायी अप ट्रेंड का संकेत देता है। डेली एमएसीडी संतुलन और सिग्नल लाइन से ऊपर है। शेयर ने डेली चार्ट पर हायर टॉप और हायर बॉटम बनाना शुरू कर दिया है।
Also Read: शेयर बाजार संभला तो Balanced Advantage Fund में निवेश बढ़ा, 65% की दहलीज अब भी दूर
डेली आरएसआई 50 से ऊपर पहुंच गया है। यह एक स्थायी अपट्रेंड का संकेत देता है। डेली एमएसीडी सिग्नल लाइन से ऊपर है। स्टॉक 10 और 20 दिनों के ईएमए से ऊपर है। यह पिछले स्विंग हाई से टूट गया है। डेली चार्ट पर संकेतक और ऑसिलेटर तेजी के संकेत दे रहे हैं।
(डिस्क्लेमर: यह लेख एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ टेक्नीकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट (चार्टेड मार्केट टेक्नीशियन) विनय रजनी द्वारा लिखा गया है। व्यक्त किए गए विचार उनके अपने हैं।)