शेयर बाजार

Stock Market Wrap up: बाजार में लगातार तीसरी वीकली बढ़त, US-India डील की उम्मीदों ने बढ़ाया जोश; RIL में 9.4% चढ़कर टॉप गेनर

इस सप्ताह (28 मई-2 मई) निफ्टी में 1.3% और सेंसेक्स में 1.6% की वृद्धि दर्ज की गई। इससे यह लगातार तीसरा हफ्ते में साप्ताहिक आधार पर बढ़त लेकर बंद हुए।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- May 02, 2025 | 4:52 PM IST

Stock Market Wrap Up: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार (2 मई) को बढ़त के साथ बंद हुए। इसी के साथ बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और बीएसई सेंसेक्स ने इस साल अब तक की सबसे लंबी वीकली तेजी दर्ज की। इंडेक्स में भरी भरकम वजन रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज़ (RIL) ने बाजार में इस सप्ताह तेजी का नेतृत्व किया। वहीं, विदेशी निवेशकों (FIIs) की लगातार बिकवाली और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर उम्मीदों ने भी सेंटीमेंट को मज़बूती दी।

निफ्टी 50 इंडेक्स शुक्रवार (2 मई) को 0.05% की बढ़त के साथ 24,346.7 पर बंद हुआ। जबकि बीएसई सेंसेक्स इस 0.32% चढ़कर 80,501.99 के स्तर पर पहुंचा। हालांकि, सेशन की शुरुआत में दोनों इंडेक्सिस में करीब 1% की तेज़ी देखी गई थी। लेकिन दिन के अंत तक उन्होंने कुछ लाभ गंवा दिए।

साप्तहिक आधार पर निफ्टी 1.3%, सेंसेक्स 1.6% चढ़ा

इस सप्ताह (28 मई-2 मई) निफ्टी में 1.3% और सेंसेक्स में 1.6% की वृद्धि दर्ज की गई। इससे यह लगातार तीसरा हफ्ते में साप्ताहिक आधार पर बढ़त लेकर बंद हुए।

इस हफ्ते बाजार में प्रमुख ट्रिगर पॉइंट्स

1. भारत और अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौते की खबरों से निवेशकों की धारणा को सहारा मिला। खासकर जब अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत, दक्षिण कोरिया और जापान के साथ व्यापार समझौतों के संकेत दिए।

2. विदेशी पोर्टफोलियो निवेश लगातार बना रहा। इससे बाजार की धारणा को और बल मिला। विदेशी निवेशकों ने बुधवार तक लगातार 11 कारोबारी सत्रों में भारतीय शेयर खरीदे, जो पिछले दो वर्षों में सबसे लंबा ऐसा सिलसिला है। अप्रैल में वे तीन महीने की निकासी के बाद फिर से नेट खरीदार बने।

3. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने इस हफ्ते 9.4% की तेजी दिखाई। यह लगभग पांच वर्षों में इसका सबसे अच्छा साप्ताहिक प्रदर्शन है। 25 अप्रैल को आए मजबूत तिमाही नतीजों के बाद इसमें यह उछाल देखने को मिला। एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि कंपनी की रिटेल ग्रोथ, संभावित जियो लिस्टिंग और ऑयल-टू-केमिकल सेगमेंट में बेहतर मार्जिन से वित्त वर्ष 2026 में इसका प्रदर्शन मजबूत रहेगा।

इस सप्ताह 13 प्रमुख सेक्टर्स में से 11 में तेजी दर्ज की गई। हालांकि ब्रॉडर स्मॉल-कैप इंडेक्स 0.6% गिरा, जबकि मिड-कैप्स में 0.3% की मामूली बढ़त देखी गई।

निवेशकों की वेल्थ में इस हफ्ते इजाफा

बाजार में साप्ताहिक आधार पर बढ़त के बावजूद इस हफ्ते निवेशकों की वेल्थ केवल 33,941 करोड़ रुपये बढ़ी। बीएसई में लिस्टेड का मार्केट कैप शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद 422,81,330 करोड़ रुपये पर रहा। जबकि पिछले शुक्रवार (28 अप्रैल) को यह 42,247,389.77 करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों की वेल्थ में वीकली बेसिस पर 33,941 करोड़ रुपये घट गई।

First Published : May 2, 2025 | 4:33 PM IST