शेयर बाजार

Sigachi Industries Share Price: तेलंगाना यूनिट में धमाके से निवेशकों में घबराहट, स्टॉक 14 फीसदी गिरा

Sigachi Industries share: सिगाची इंडस्ट्रीज का शेयर 1 अगस्त 2024 को छुए गए अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹69.89 से लगभग 32 प्रतिशत नीचे है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 30, 2025 | 3:19 PM IST

Sigachi Industries share price today: फार्मास्युटिकल कंपनी सिगाची इंडस्ट्रीज के शेयर सोमवार (30 जून) को बीएसई पर करीब 14 फीसदी गिर गए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट तेलंगाना में उसके एक दवा प्लांट में दुर्घटना की खबरों के बीच आई है।

सिगाची इंडस्ट्रीज के शेयर दोपहर 3 बजे बीएसई पर 11.53 फीसदी की गिरावट लेकर 48.82 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। इसकी तुलना में बेंचमार्क सेंसेक्स 459.66 अंक या 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 83,599.24 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। शेयर 1 अगस्त, 2024 को छुए गए 52-वीक हाई लेवल 69.89 रुपये से करीब 32 फीसदी नीचे है।

Also Read: Defence PSU का शेयर कराएगा तगड़ा मुनाफा! 3 साल में दिया 2500% का जबरदस्त रिटर्न, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें

सिगाची इंडस्ट्रीज शेयर में गिरावट की वजह?

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार को सिगाची इंडस्ट्रीज के दवा उत्पादन संयंत्र में हुए संदिग्ध विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि पशम्यलारम औद्योगिक क्षेत्र में दवा कंपनी सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड में दुर्घटना स्थल पर कई श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है और उन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने दुर्घटना स्थल से छह शव बरामद किए हैं और दो लोगों की अस्पताल में मौत हो गयी।’’ घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनकी स्थिति का अभी पता नहीं चला है। बचाव अभियान जारी है। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया है। यह पूछे जाने पर कि क्या यह विस्फोट था, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि यह विस्फोट ही था।

First Published : June 30, 2025 | 3:19 PM IST