facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

Stock Market Update: कमजोर शुरुआत के बाद संभला बाजार, सेंसेक्स 160 अंक चढ़ा; निफ्टी 23,200 के पार

Stock Market Today: फेड की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) ने उम्मीदों के मुताबिक अपनी ब्याज दर को 4.25% से 4.5% के बीच स्थिर रखा।

Last Updated- January 30, 2025 | 1:46 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर

Stock Market Update: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार गुरुवार (30 जनवरी) को कमजोर शुरुआत के बाद संभल गए। सरकारी पीएसयू कंपनियों के शेयरों और बजाज फाइनेंस में उछाल की वजह से बाजार हरे निशान में लौट गया। हालांकि, टाटा मोटर्स में गिरावट ने बाजार में तेजी सिमित कर दिया।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स गुरुवार (30 जनवरी) को हल्की तेजी के साथ 76,598 अंक पर खुला। बुधवार को यह 76,532 पर बंद हुआ था। दोपहर 1: 45 बजे यह 169 अंक या 0.22% चढ़कर 76,702 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) खराब शुरुआत के बाद हरे निशान में लौट गया। दोपहर 1:45 बजे यह 65 अंक या 0.28% की वृद्धि लेकर 23,229 पर कारोबार कर रहा था।

दिसंबर तिमाही के नतीजे उम्मीदों से कम रहने के बाद टाटा मोटर्स (Tata Motors) का शेयर बाजार खुलते ही 8 फीसदी तक लुढ़क गया। इस दौरान यह अपने 52 वीक लो लेवल 684.25 तक गिर गया था। हैवीवेट ऑटो स्टॉक में गिरावट का गिरावट का असर बाजार पर भी पड़ा।

कैसे रहे टाटा मोटर्स के Q3 नतीजे?

ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने शुद्ध लाभ में पिछले साल के मुकाबले 22.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है और यह घटकर 5,451 करोड़ रुपये रह गया है। राजस्व 2.7 प्रतिशत की सुस्त वृद्धि के साथ 1,13,575 करोड़ रुपये रहने की वजह से ऐसा हुआ। कंपनी ने महंगाई की भरपाई करने के लिए हाल ही में वाणिज्यिक और इलेक्ट्रिक वाहनों में दाम वृद्धि की थी।

फेड ने ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को अपनी ब्याज दरों को स्थिर रखा। हाल ही में ब्याज दरों में कटौती के सिलसिले को रोकते हुए फेड ने फैसला किया कि आगे की आर्थिक और राजनीतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कदम उठाए जाएंगे।

फेड की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) ने उम्मीदों के मुताबिक अपनी ब्याज दर को 4.25% से 4.5% के बीच स्थिर रखा।

आज सुबह 6:40 बजे GIFT निफ्टी फ्यूचर्स हल्की गिरावट (13 अंक) के साथ 23,135 पर ट्रेड करता दिखा, जिससे बाजार की सपाट शुरुआत का संकेत मिल रहा है।

बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स 631.55 अंक या 0.83% की बढ़त के साथ 76,532.96 पर बंद हुआ था। निफ्टी50 भी 205.85 अंक या 0.90% बढ़कर 23,163.10 पर बंद हुआ।

इन बातों पर निर्भर करेगी आज बाजार की चाल-

घरेलू बाजार में निवेशकों का ध्यान बजट की उम्मीदों और तिमाही नतीजों (Q3 Earnings) पर बना रहेगा। निवेशक एलएंडटी, अदाणी पोर्ट्स, अदाणी एंटरप्राइजेज और बजाज फिनसर्व जैसी प्रमुख कंपनियों के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।

इसके साथ ही टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस और वोल्टास जैसी कंपनियों के तिमाही नतीजों पर भी बाजार की नजर बनी रहेगी, जिनका असर बाजार की चाल पर पड़ सकता है।

आज के ग्लोबल संकेत

एशिया-पैसिफिक बाजार गुरुवार को मिलेजुले रुख में कारोबार करते दिख रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई बाजारों में तेजी देखने को मिली, जबकि वॉल स्ट्रीट में गिरावट दर्ज की गई। फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को स्थिर रखने के फैसले के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई बाजार ने बढ़त बनाई। क्षेत्र के कई बाजार लूनर न्यू ईयर की छुट्टियों के कारण बंद थे।

ताजा जानकारी के अनुसार, ASX 200 में 0.4% की तेजी दिखी। वहीं, जापान का निक्केई और टॉपिक्स क्रमश: 0.17% और 0.2% की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए।

फेड के ब्याज दर स्थिर रखने के फैसले के बाद अमेरिकी बाजारों में गिरावट आई। S&P 500 में 0.47% की गिरावट दर्ज हुई, जबकि नैस्डैक 0.51% गिरा और डाउ जोंस में 0.31% की गिरावट रही।

Nvidia के शेयरों में गिरावट

Nvidia के शेयरों में 4.1% की गिरावट आई। इससे पहले सत्र में शानदार प्रदर्शन करने के बाद यह गिरावट आई। ब्लूमबर्ग न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी अधिकारियों ने Nvidia की चिप्स की बिक्री पर चीन के खिलाफ प्रतिबंध लगाने पर चर्चा की है। यह कदम चीन के DeepSeek AI मॉडल से बढ़ते प्रतिस्पर्धा के खतरे के चलते उठाने की बात कही गई है।

First Published - January 30, 2025 | 7:54 AM IST

संबंधित पोस्ट