शेयर बाजार

₹200 का लेवल टच करेगा ये FMCG Stock! ब्रोकरेज ने कहा-खरीद लो, कमजोर बाजार में बनाएगा पैसा

ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ब्रोकिंग ने एफएमसीजी सेक्टर के शेयर बजाज कंज्यूमर केयर लिमिटेड (Bajaj Consumer Care) को खरीदने की सलाह दी है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- February 17, 2025 | 6:17 PM IST

Stock to Buy: घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला सोमवार को भी जारी है। यह लगातार नौवां ट्रेडिंग सेशन है जब बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहा है। पिछले आठ ट्रेडिंग सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स 2645 अंक या 3.36 प्रतिशत और एनएसई निफ्टी 810 अंक या 3.41 प्रतिशत गिर गया। हाई वैल्यूएशन, देसी कंपनियों के नरम दिसंबर तिमाही नतीजे और अमेरिकी प्रेजिडेंट डोनल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर की वजह से बाजार सेंटीमेंट कमजोर बने हुए हैं। विदेशी निवेशकों (FIIs) की भारतीय स्टॉक मार्केट से लगातार बिकवाली ने भी निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है।

बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ब्रोकिंग ने एफएमसीजी सेक्टर के शेयर बजाज कंज्यूमर केयर लिमिटेड (Bajaj Consumer Care) को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 200 रुपये का टारगेट प्राइस भी दिया है। बजाज कंज्यूमर का शेयर सोमवार (17 फरवरी) को 3% से ज्यादा चढ़कर 167 रुपये पर बंद हुआ।

Bajaj Consumer Care: टारगेट प्राइस 200| रेटिंग BUY| अपसाइड 20%

सेंट्रम ब्रोकिंग ने बजाज ग्रुप की एफएमसीजी कंपनी पर अपनी BUY रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 200 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह से सोमवार के बंद भाव से शेयर भविष्य में 20% का अपसाइड दिखा सकता है। सोमवार को शेयर 167 रुपये के भाव पर बंद हुए।

ब्रोकरेज ने कहा कि अर्बन कंजम्प्शन में मंदी के कारण तीसरी तिमाही में रेवेन्यू की गति धीमी रही जबकि ग्रामीण क्षेत्र का प्रदर्शन बेहतर रहा है। हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025-26 में बादाम ड्रॉप्स हेयर ऑयल पोर्टफोलियो में उछाल के कारण मिड-सिंगल अंकों की वॉल्यूम में वृद्धि होगी। जबकि गैर-बादाम ड्रॉप्स हेयर ऑयल पोर्टफोलियो नारियल और आंवला पोर्टफोलियो के नेतृत्व में बेहतर प्रदर्शन जारी रखेगा।

ब्रोकरेज ने कहा हमने FY25/26E के लिए कंपनी के कमाई में 26.8/29.1% की कटौती की है और 200 रुपये के संशोधित DCF आधारित TP (19.2x FY27E EPS) के साथ BUY रेटिंग को बरकरार रखा। हालांकि, न्यू प्रोडक्ट डेवेलपमेंट की विफलता और बादाम ड्रॉप्स हेयर ऑयल पर अत्यधिक निर्भरता कंपनी के लिए सबसे बड़ा जोखिम है।

बजाज कंज्यूमर केयर शेयर हिस्ट्री

बजाज कंज्यूमर केयर के शेयर पर पिछले कुछ समय से दबाव देखा जा रहा है। पिछले एक महीने में यह शेयर 11.33% टूट चुका है। वहीं, पिछले छह महीने में शेयर में लगभग 40% की गिरावट आई है। बीते एक साल की तुलना में शेयर 20.94% नीचे चल रहा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 288 रुपये और 52 वीक लो 165 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 2,298 करोड़ रुपये है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : February 17, 2025 | 4:43 PM IST