facebookmetapixel
अक्टूबर में शाकाहारी थाली 17% और नॉन-वेज थाली 12% सस्ती, आलू-प्याज-टमाटर के दाम गिरेBajaj Auto Q2 Results: मुनाफा 53% बढ़कर ₹2,122 करोड़ पर पहुंचा, रिकॉर्ड स्पेयर पार्ट्स बिक्री से बढ़ा ग्रोथ₹200 से कम वाला ये शेयर उड़ान भरने को तैयार, Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगSwiggy जुटाएगी ₹10 हजार करोड़: QIP- प्राइवेट ऑफरिंग से होगी फंडिंग, जेप्टो से टक्कर के बीच बड़ा कदमसरकारी कर्मचारी दें ध्यान! अगर UPS अपना रहे हैं तो VRS को लेकर क्या है नियम? जानें सबकुछMarket This Week: ट्रेड डील की उम्मीदों पर भारी FII बिकवाली, सेंसेक्स-निफ्टी 1% फिसले; निवेशकों के ₹4.74 लाख करोड़ डूबेक्या आप अपना हेल्थ इंश्योरेंस पोर्ट करने जा रहे हैं? करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी!8th Pay Commission: सिर्फ सैलरी ही नहीं; बोनस, ग्रेच्युटी और कई अन्य भत्तों में भी हो सकती है बढ़ोतरी!सिंगटेल ने भारती एयरटेल में 0.8% हिस्सेदारी बेची, करीब 1.2 अरब डॉलर का सौदाAI Stocks में आई गिरावट: क्या फूटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बुलबुला? जानिए पूरा मामला

₹84 का लेवल टच करेगा PSU Metal Stock! मोतीलाल ओसवाल ने दी BUY कॉल, 17% तक रिटर्न का मौका

Stock to Buy: मोतीलाल ओसवाल ने पीएसयू मेटल स्टॉक में निवेश की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि आने वाले समय में कंपनी के प्रोडक्शन में इजाफा हो सकता है।

Last Updated- August 05, 2025 | 4:10 PM IST
PSU Metal Stock

PSU Metal Stock to Buy: ट्रंप टैरिफ को लेकर अनिश्चितता के चलते भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार (31 जुलाई) को गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह रूस से तेल ख़रीदने के कारण भारत से आने वाले उत्पादों पर शुल्क में वृद्धि करेंगे। इसका बाजार के सेंटीमेंट्स पर नेगेटिव असर पड़ा। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच एक्सपर्ट्स चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश की सलाह दे रहे हैं। इसी बीच, ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने पीएसयू मेटल स्टॉक एनएमडीसी लिमिटेड में निवेश की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि आने वाले समय में कंपनी के प्रोडक्शन में इजाफा हो सकता है।

NMDC: टारगेट प्राइस ₹84| रेटिंग BUY|

मोतीलाल ओसवाल ने एनएमडीसी (NMDC) पर ‘BUY‘ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 84 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 17 फीसदी का अपसाइड दे सकता है। एनएमडीसी के शेयर मंगलवार को 72 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज के अनुसार, एनएमडीसी वर्तमान में बेहतर पर्यावरण मंजूरी (EC) लिमिट्स के साथ मजबूत स्थिति में है। इससे आने वाले समय में इसके वॉल्यूम में सुधार की उम्मीद है। हाई वॉल्यूम और स्थिर रियलाइजेशन के चलते कंपनी की कमाई की रफ्तार मजबूत रहने की संभावना है।

मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के अंत तक कंपनी के पास 6,300 करोड़ रुपये का नेट कैश है। अगले दो वर्षों में लगभग ₹19,000 करोड़ का ऑपरेटिंग कैश फ्लो (OCF) जनरेट करने की उम्मीद है। यह कैश फ्लो कंपनी को बिना अधिक कर्ज लिए अपने कैपेक्स (पूंजीगत व्यय) योजनाओं को समर्थन देगा।

Also Read |10,000 की SIP से बने ₹4.71 करोड़! Sundaram Midcap Fund ने बीते 23 साल में दिया 24.1% का सालाना रिटर्न

NMDC Stock History

एनएमडीसी ला शेयर एक महीने में चार प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा है। तीन महीने में शेयर में करीब 10 फीसदी की तेजी आई है। छह महीने में स्टॉक लगभग 11 फीसदी बढ़ा है। एक साल की अवधि में भी स्टॉक का रिटर्न 10 फीसदी के आस-पास रहा है। हालांकि, दो साल में स्टॉक ने 90 फीसदी, तीन साल में 138.46 प्रतिशत और पांच साल में 205 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। बीएसई पर स्टॉक का 52 वीक हाई 82.72 रुपये और 52 वीक लो 59.56 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 63,389 करोड़ रुपये है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। शेयर बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - August 5, 2025 | 4:10 PM IST

संबंधित पोस्ट