शेयर बाजार

LIC का शेयर पहली बार लिस्टिंग प्राइस के पार, 1 साल में 25% से ज्यादा चढ़ा

LIC के शेयर 17 मई, 2022 को BSE पर 949 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के मुकाबले 8.62 प्रतिशत की छूट के साथ 867.20 रुपये पर लिस्ट हुए थे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 16, 2024 | 2:42 PM IST

Life Insurance Corporation Share: भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC के शेयरों में पिछले महीने 11 प्रतिशत और पिछले छह महीनों के दौरान 43 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि देखी गई है। LIC का स्टॉक अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर 530 रुपये से भी 67 फीसदी बढ़ गया है।

दोपहर 2:15 बजे LIC का शेयर 4.67 प्रतिशत या 39.90 रुपये की बढ़त के साथ 894.65 रुपये पर कारोबार कर रहा था। साथ ही LIC का मार्केट कैप भी 5,65,865.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

लिस्टिंग प्राइस के पार पंहुचा LIC का शेयर

LIC के शेयरों ने आज पहली बार अपनी लिस्टिंग प्राइस 867.2 रुपये को पार किया और अब तक के कारोबार के दौरान 895 के हाई लेवल तक गया।

बीमा कंपनी के स्टॉक ने न केवल अपनी लिस्टिंग के दिन की कीमत को पार कर लिया, बल्कि उस कीमत को भी पार कर लिया जिस पर पॉलिसीधारकों को शेयर अलॉट हुए थे।

मई 2022 को हुए थे लिस्ट, तीन गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था IPO

LIC के शेयर 17 मई, 2022 को BSE पर 949 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के मुकाबले 8.62 प्रतिशत की छूट के साथ 867.20 रुपये पर लिस्ट हुए थे। एलआईसी आईपीओ ने निवेशकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिली थी और कंपनी के आईपीओ को इश्यू के आकार से तीन गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था।

LIC की 2023 में प्रीमियम आय 43.76 प्रतिशत बढ़ी

जीवन बीमा काउंसिल के आंकड़ों के अनुसार जीवन बीमा कंपनियों की दिसंबर, 2023 में प्रीमियम आय 43.76 प्रतिशत बढ़कर 38,583.13 करोड़ रुपये हो गई जबकि यह एक साल पहले की अवधि में यह 26,838.29 करोड़ रुपये थी।

पब्लिक सेक्टर की दिग्गज कंपनी LIC का प्रीमियम 93.80 प्रतिशत बढ़कर 22,981.28 करोड़ रुपये हो गया जबकि यह एक साल पहले 11,858.5 करोड़ रुपये था। LIC के समूह कारोबार खंड में कई गुणा की वृद्धि हुई।

प्राइवेट बीमा कंपनियों का प्रीमियम सालाना आधार पर 4.15 प्रतिशत बढ़कर 15,601.85 करोड़ रुपये हो गया, जबकि यह पहले 14,979.79 करोड़ रुपये था।

First Published : January 16, 2024 | 2:42 PM IST